अमरोहा में स्कूली वैन हादसे का शिकार, मचा कोहराम, एक की मौत, 15 बच्चों समेत 3 टीचर्स की हालत गंभीर

by Carbonmedia
()

अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया. गजरौला-हसनपुर मार्ग पर स्थित मनौटा गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कूल वैन की सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से भिड़ंत हो गई, जिसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 15 छात्र और तीन महिला शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.
हादसे के वक्त वैन बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वैन में फंसे बच्चों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और हसनपुर सीएचसी पहुंचाया,जहां से घायलों को बेहतर इलाज के लिए अमरोहा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
हादसे के चश्मदीदों ने क्या बताया?प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल वैन तेज रफ्तार में थी और गलत दिशा में चल रही थी. यह भी सामने आया है कि जिस मारुति वैन से बच्चों को लाया जा रहा था, उस पर कहीं भी स्कूल का नाम अंकित नहीं था, जिससे स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हो रही है.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हादसा इतना भीषण था कि मासूमों की चीख-पुकार ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया.
धर्मांतरण मामले में यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी, पांचवे नामजद की हुई गिरफ्तारी
स्थानीय हसनपुर सीएचसी ले जाया गयाये सभी बच्चे थाना हसनपुर क्षेत्र के सहसौली में स्थित IBS पब्लिक स्कूल के बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद बच्चों को स्थानीय हसनपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक बच्चे ने पहले ही दम तोड़ दिया.बाक़ी घायल बच्चों की हालत गंभीर देख उन्हें तत्काल अमरोहा हायर सेंटर रेफर किया गया है.हादसे में स्कूल स्टाफ के कुछ सदस्य भी घायल हुए हैं. हादसे के वक्त स्कूल वैन में फंसे बच्चों को निकालने में एचएसएस पब्लिक स्कूल के स्टाफ ने भी साहस दिखाया, और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
फिलहाल अस्पताल में बच्चों का इलाज जारी है और जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. अभी यहां मातम पसरा है, परिवारों में ग़म का माहौल है. जो बच्चा स्कूल के लिए निकला था, वो कभी वापस घर नहीं लौटेगा. घटना की सूचना के बाद मृतक बच्चे के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. और जिनका इलाज चल रहा है, उनके लिए उनका परिवार प्रार्थना कर रहा है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment