अमाल के डिप्रेशन को लेकर पिता ने अपनी गलती मानी:डब्बू मलिक बोले- शायद मैंने अनजाने में बेटे को नजरअंदाज कर दिया

by Carbonmedia
()

म्यूजिक कंपोजर डब्बू मलिक ने हाल ही में अपने बेटे अमाल मलिक के डिप्रेशन और पारिवारिक तनाव को लेकर बात की है। अमाल ने मार्च 2025 में डिप्रेशन में होने की बात कही थी। अब दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में उनके पिता डब्बू मलिक ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है। डब्बू मलिक ने माना कि वो अमाल की फीलिंग्स को पूरी तरह नहीं समझ पाए। उन्होंने कहा, मैंने तो स्वीकार किया। मैं तो अमाल के पास गया और मैंने उससे बाकायदा ये कहा कि शायद मुझसे जाने-अनजाने में कोई ऐसी गलती हो गई। मैंने तुझे नजरअंदाज कर दिया और कोई एस्पेक्ट्स ऑफ लाइफ के अंदर जो हो सकता है क्योंकि मां-बाप से ये भी गलती हो सकती है कि वो एक ही बच्चे पर फोकस करते हैं या एक ही आदमी पर तवज्जो देते हैं, समझते हैं कि वो हमारा टॉर्च बियरर है, तो कभी-कभी शायद पर्सनल इमोशनल लेवल पर हम से ये गलतियां हो जाती हैं। डब्बू ने यह भी कहा कि कभी-कभी माता-पिता सोचते हैं कि बड़ा बच्चा खुद समझ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होता। उन्होंने कहा, अमाल को बात तब समझ आई जब मैंने बोला कि मैं भी बच्चा हूं। मैं भी पिता बनने के लायक अभी तक बना नहीं था। मैं भी सीख रहा था। जब तू बड़ा हो रहा था और तू 34 साल का है अभी, तो 30 साल पहले मैं भी एक पिता बनने के योग्य था कि नहीं था, मुझे भी नहीं पता था, तो उस प्रोसेस को जब मैं ही नहीं समझ पा रहा था, तो बेटा तेरे को कैसे संभालता था? या तेरे को कैसे समझता?
डब्बू मलिक ने माना कि जब माता-पिता खुद अपनी गलतियां स्वीकारते हैं, तो बच्चों को संतोष मिलता है। डब्बू मलिक ने अमाल से बातचीत के बारे में बताया, फिर हमने लिस्ट बनाई अपनी चीजों की कि क्या-क्या ऐसी चीजें हैं जो धीरे-धीरे हम लोग चेकलिस्ट करते रहे। मैं 14-15 दिन में अपने बेटे के साथ था और मैं डरकर या दबकर चुप नहीं था, बल्कि सब सुन रहा था और चीजों को स्वीकार कर रहा था। डब्बू ने यह भी कहा कि अमाल की भावनाएं बाहर निकलना अच्छी बात रही। उसका गुस्सा बाहर निकलना अच्छा हुआ क्योंकि अगर ये घर में होता तो बस बातें ही होती रहतीं और मामला सालों तक दबा रह जाता। अच्छा हुआ कि ये बात बाहर आई और वो अपना दर्द खुलकर कह पाया। डब्बू मलिक ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा, मैं तो उससे कह रहा हूं, बहुत धन्यवाद, तूने तो डब्बू मलिक को स्टार बना दिया। लोग पहले जानते ही नहीं थे कि मैं तेरे पापा हूं या कुछ हंगामा है। अब तो मैं सोशल मीडिया स्टार बन गया हूं, अमाल मलिक का पापा! अमाल मलिक ने क्या कहा था ?
मार्च 2025 में अमाल मलिक ने सोशल मीडिया पर एक लंबा और भावुक पोस्ट लिखकर यह कहा था कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं और उन्होंने अपने माता-पिता और छोटे भाई अरमान मलिक से व्यक्तिगत रिश्ते खत्म करने का फैसला किया है। अमाल ने लिखा था, मैं अब उस दर्द को चुपचाप सहने की स्थिति में नहीं हूं जो मैंने सालों तक सहा। मुझे कमतर महसूस कराया गया, जबकि मैंने अपना खून-पसीना बहाकर एक सुरक्षित जीवन देने की कोशिश की। अमाल ने कहा था कि अब उनके अपने परिवार से केवल प्रोफेशनल रिश्ते ही होंगे। उन्होंने कहा था कि यह फैसला गुस्से में नहीं, बल्कि खुद को ठीक करने और अपनी जिंदगी वापस पाने की जरूरत से लिया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment