उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला है. गुरु पूर्णिमा के बहाने उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उप-मुख्यमंत्री शिंदे अपने “गुरु” अमित शाह से मिलने दिल्ली गए थे. राउत ने यह भी दावा किया कि दिल्ली में शिंदे और शाह के बीच क्या चर्चा हुई, इसकी जानकारी उनके पास है.
गुरु पूर्णिमा पर शाह के के सामने सिर झुकाया?संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने दिल्ली जाकर गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने गुरु अमित शाह के चरण स्पर्श किए. यही उनका दिल्ली दौरे का असली मकसद था. राउत ने कहा कि अमित शाह ही शिवसेना में फूट डालने के सूत्रधार थे, यह बात अब किसी से छिपी नहीं है.
शिंदे ने फडणवीस की शिकायत की?राऊत का दावा है कि शिंदे ने दिल्ली में शाह से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की शिकायत की. शिंदे ने कहा कि फडणवीस उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं और वे उनके लिए समस्या बन गए हैं. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में अब दो ठाकरे (राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे) एक हो रहे हैं, जिससे मराठी लोगों की एकजुटता फिर से मजबूत हो रही है. यही बात शिंदे और शाह के बीच चर्चा का विषय थी.
“मुझे मुख्यमंत्री बनाना ही उसका इलाज” – शिंदे का प्रस्ताव?संजय राउत ने दावा किया कि शिंदे ने अमित शाह से कहा कि मराठी लोगों की एकता से उन्हें परेशानी हो रही है और इस एकता को तोड़ना अब आसान नहीं रहा. इस पर जब शाह ने उनसे इसका समाधान पूछा, तो शिंदे ने कहा, “मुझे मुख्यमंत्री बना दीजिए, यही इसका इलाज है.” इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री तो बीजेपी का ही रहेगा. इस पर शिंदे ने कथित रूप से कहा कि वे अपने पूरे गुट को बीजेपी में विलीन करने को तैयार हैं.
शिंदे के करीबी लोगों पर कार्रवाई की तैयारी?संजय राउत ने दावा करते हुए कहा कि शिंदे के करीबी नेताओं जैसे मंत्री संजय शिरसाट और सांसद श्रीकांत शिंदे को ईडी की नोटिस मिलने की खबरें आईं, जो बाद में खंडित की गईं. लेकिन राउत का दावा है कि जांच एजेंसियों के पास पक्के सबूत हैं और जल्द ही शिंदे के करीबियों पर कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिंदे के राजनीतिक संरक्षक अब कमजोर हो रहे हैं, और जैसे-जैसे ये संरक्षण कम होता जाएगा, जांच एजेंसियां फाइलें खोलना शुरू कर देंगी.
‘अमित शाह से एकनाथ शिंदे ने कहा, मुझे सीएम…’, संजय राउत का चौंकाने वाला दावा
2