‘बिग बॉस 15’ में शुरू हुई ‘तेजरन’ यानि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की लव स्टोरी फैंस को हमेशा से लुभाती रही है. तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ना सिर्फ अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए बेहद मशहूर हैं बल्कि कमाई के मामले में भी दोनों ही सेलिब्रिटी काफी कामयाब हैं. आज हम इन दोनों की नेटवर्थ और कमाई को लेकर करेंगे बात और जानेंगे कौन है ज्यादा अमीर?
कितनी है तेजस्वी प्रकाश की नेटवर्थ?
तेजस्वी और करण पिछले चार साल से एक साथ हैं और दोनों की जोड़ी को फैन्स बेहद प्यार भी करते हैं. फैन्स इस जोड़ी को प्यार से तेजरन कहते रहे हैं. ‘बिग बॉस 15’ की विनर तेजस्वी की नेटवर्थ की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ये 25 करोड़ रुपये के आसपास है. ‘स्वरागिनी’ से लेकर ‘नागिन 6’ तक, तेजस्वी ने अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों फैन्स को दीवाना बनाया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेजस्वी प्रकाश ‘नागिन 6’ के लिए हर एपिसोड पर 2 लाख रुपये की फीस लेती रही हैं.
उधर रिपोर्टस के मुताबिक ‘बिग बॉस’ में उन्होंने 7 करोड़ कमाए और 40 लाख की प्राइज मनी पर भी कब्जा किया.
इसके अलावा, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी तेजस्वी अच्छी खासी कमाई करती हैं. तेजस्वी प्रकाश एक मॉडल भी हैं और इसके जरिए भी वो काफी अच्छा पैसा कमाती रही हैं. तेजस्वी के पास 9 ऑडी Q7 जैसी लग्जरी कार और गोवा-दुबई में लग्जरी प्रॉपर्टी भी हैं.
कितनी दौलत के मालिक हैं करण कुंद्रा?
करण कुंद्रा की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में ‘कितनी मोहब्बत है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो कई हिट सीरियल्स और रिएलिटी शोज में नजर आ चुके हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक करण की नेटवर्थ 80-90 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस-15 में वो हर हफ्ते 8 लाख रुपये कमाते थे, और ‘लॉक्ड अप’ में जेलर के किरदार के लिए भी उन्होंने काफी मोटी फीस चार्ज की.
करण के पास रेंज रोवर स्पोर्ट्स SVR, डुकाटी डियावेल, और हाल ही में खरीदा गया 20 करोड़ का मुंबई में घर है.
इन सबके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट्स के जरिए भी करण कुंद्रा अच्छी खासी कमाई करते हैं.
ये भी पढ़ें –
‘सच्चा प्यार मिलना मुश्किल’, सिंगल होने पर छलका शमिता शेट्टी का दर्द, कपिल के शो पर बताया क्यों अभी तक हैं कुंवारी?