भास्कर न्यूज | अमृतसर अब अमृतसर एयरपोर्ट से विदेश जाने या लौटने वाले यात्रियों को लंबी इमिग्रेशन लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (एफटीआई-टीटीपी) की शुरुआत की। इस नई सुविधा के तहत यात्री केवल बोर्डिंग पास और पासपोर्ट स्कैन करेंगे, उसके बाद बायोमैट्रिक पहचान के जरिए ई-गेट अपने आप खुल जाएगा और इमिग्रेशन क्लियरेंस मिल जाएगी। इस योजना का लाभ भारतीय नागरिकों और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्डधारकों को निशुल्क मिलेगा। इच्छुक यात्री https://ftittp.mha.g ov.in पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बायोमैट्रिक डेटा एयरपोर्ट या नजदीकी एफआरआरओ कार्यालय में दर्ज कराया जाएगा। यह योजना अमृतसर हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय यात्रा को और अधिक आरामदायक और कुशल बनाएगी, जिससे यात्रियों को एक बेहतर अनुभव मिलेगा। अमित शाह ने कहा कि इस सुविधा से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि तकनीक के साथ-साथ भरोसे को भी बढ़ाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि अधिक से अधिक यात्रियों को इस प्रोग्राम से जोड़ा जाए। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि 132 साल पहले, 1893 में आज ही के दिन विवेकानंद ने शिकागो में भारत और सनातन धर्म का विश्व से परिचय कराया था। अमृतसर के अलावा यह सुविधा लखनऊ, कोझिकोड, तिरुवनंतपुरम और तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर भी फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन सिस्टम शुरू कर दिया है। सरकार की योजना है कि आने वाले समय में देश के 21 हवाई अड्डों पर इसे लागू किया जाए।
अमृतसर एयरपोर्ट पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन सिस्टम शुरू
4
previous post