भास्कर न्यूज | अमृतसर मोहाली में आयोजित पंजाब राज्य अंतर-जिला एक दिवसीय टूर्नामेंट 2025 में अमृतसर सीनियर पुरुष टीम ने अपना परचम लहराया है। पंजाब राज्य अंतर-जिला सीनियर एक दिवसीय टूर्नामेंट का फाइनल मैच अमृतसर सीनियर पुरुष टीम ने रोपड़ को 6 विकेट से हराकर जीता। अमृतसर ने टॉस जीतकर फिल्डिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोपड़ का स्कोर 27.3 ओवर में 117 रन रहा। जीवनजोत सिंह बाजवा ने 25 रन बनाए। वशिष्ट मेहरा ने 8 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट, अभिनव शर्मा ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और रमन दीप ने 5 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में अमृतसर का स्कोर 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 118 रन रहा। राहुल कुमार ने 57 और अभव चौधरी ने 45 रन बनाए। बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 22 टीमों ने भाग लिया था। अमृतसर टीम के कप्तान अभिनव शर्मा और कोच संदीप सावल थे। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने टीम को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि अमृतसर अन्य टूर्नामेंटों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगा। इस अवसर पर एजीए के सचिव नवजोत सिंह ग्रोवर ने भी विजेता टीम को बधाई दी और कहा कि अमृतसर गेम्स एसोसिएशन खिलाड़ियों के लिए हर संभव अवसर प्रदान कर रही है ताकि जिले के खिलाड़ी नई ऊंचाइयों को छू सकें।
अमृतसर की टीम ने रोपड़ को 6 विकेट से हराकर जीता फाइनल
2
previous post