भास्कर न्यूज | अमृतसर जिले की ऐतिहासिक और पारंपरिक शतरंज को जिओग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) टैग दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पंजाब सूचना एवं औद्योगिक निगम की प्रबंध निदेशक सुरिभ मलिक और डीसी साक्षी साहनी के सहयोग से यह पहल की गई है। इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक जिला उद्योग केंद्र, अमृतसर के जनरल मैनेजर मानवप्रीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हैंडी क्राफ्ट्स कंसल्टेंट कुलविंदर सिंह ने जीआई टैग हासिल करने की प्रक्रिया, दस्तावेजी आवश्यकताओं और इसके दीर्घकालिक लाभों पर विस्तृत जानकारी दी। जनरल मैनेजर मानवप्रीत सिंह ने बताया कि अमृतसर की शतरंज न केवल एक प्राचीन कला है बल्कि सांस्कृतिक विरासत भी है। उन्होंने कहा कि शतरंज की यह कला अब लकड़ी, खासकर शीशम से निर्मित होती है और यह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
अमृतसर की पारंपरिक शतरंज को मिलेगा जीआई टैग, प्रक्रिया शुरू
2