पंजाब में अमृतसर के व्यस्त क्रिस्टल चौक पर आज शुक्रवार दोपहर एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब एक युवक और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच सड़क पर ही तीखी बहस हो गई। मामला उस वक्त तूल पकड़ गया जब एक बुजुर्ग महिला, जो कार में बैठी थी, ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना कारण उनकी गाड़ी टो कर ली जबकि उनका बेटा पास की दुकान से दवा लेने गया था। युवक ने बताया कि उसकी मां बीमार थीं और वह कुछ ही मिनट के लिए कार वहीं खड़ी कर दवा लेने गया था। तभी मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने ‘नो-पार्किंग ज़ोन’ का हवाला देते हुए टोइंग वैन से गाड़ी उठा ली। युवक ने सड़क पर ही विरोध करते हुए कहा कि “बिना चेतावनी के गाड़ी उठा लेना अमानवीय है, मेरी मां अंदर बैठी थीं और बीमार हैं।” बुजुर्ग मां ने कहा- मुझे कार से उतारा कार में बैठी बुजुर्ग मां ने भी कैमरे के सामने कहा, “मेरे साथ धक्का हुआ है, मैं बीमार हूं, मेरा बेटा बस दवाई लेने गया था। इतने में पुलिस ने मुझे गाड़ी से उतारा और गाड़ी उठा ली।” वहीं, पुलिस अधिकारियों ने सफाई दी कि क्रिस्टल चौक ट्रैफिक के लिहाज़ से अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र है और यहां नो-पार्किंग के नियम स्पष्ट हैं। एक अधिकारी ने कहा, “हमने अपनी ड्यूटी निभाई है। अगर हर कोई नियम तोड़ने लगे तो ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाएगी।” टो-वैन का ड्राइवर बोला, लाइसेंस हमारा जमा है इसी घटनाक्रम के बीच जब टो-वैन के ड्राइवर से लाइसेंस दिखाने को कहा गया तो वे खुद ही लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहा। इतना ही नहीं, पुलिस की तरफ से कांट्रेक्ट पर लिए गए इन वाहनों पर पंजाब पुलिस के स्टीकर भी लगे हुए थे। ड्राइवर का कहना था कि हमारा लाइसेंस दफ्तर में जमा हो जाता है, तभी हम गाड़ी लेकर सड़क पर उतरते हैं। अंत में पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाते हुए कार वापस कर बुजुर्ग मां को घर भेजा।
अमृतसर के क्रिस्टल चौक पर हाई-वोल्टेज ड्रामा:दवा लेने आये युवक की कार पुलिस ने उठाई; क्रेन ड्राइवर खुद लाइसेंस ना दिखा पाया
1