पंजाब के अमृतसर में शास्त्री नगर इलाके में मंगलवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक घर पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार यह रेड विशाल शर्मा नामक युवक के घर पर की गई, जो रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में इमिग्रेशन का काम करता है। एनआईए के अधिकारी सुबह-सवेरे विशाल के घर पहुंचे और दस्तावेजों की गहन तलाशी शुरू की। इस दौरान घर के सदस्यों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई। रेड के समय स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अवैध तरीके से विदेश भेजने के मामलों NIA कर रही जांच सूत्रों के अनुसार एनआईए को युवक के व्यवसाय से जुड़े कुछ संदिग्ध दस्तावेजों या गतिविधियों की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि या गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है। वहीं दूसरी तरफ, NIA इस साल की शुरुआत से ही उन इमिग्रेशन का काम करने वालों पर नजर रखे हुए है, जो अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। अभी तक NIA ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार ये जांच इसी मामले को लेकर चल रही है।
अमृतसर के शास्त्री नगर में एनआईए की छापेमारी:इमिग्रेशन का काम करने वाले युवक के घर चल रही जांच
1