अमृतसर के पेशेवर स्नेक कैचर अशोक जोशी को बीते दिन एक कोबरा सांप ने उस समय काट लिया जब वह फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित आशियाना इंकलेव से पकड़े गए सांप को जंगल में छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने सांप को छोड़ा, उसी दौरान कोबरा ने उनके हाथ पर डस लिया। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें करीब आधे घंटे तक इलाज नहीं मिला। अशोक जोशी ने इस दौरान खुद की एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर मदद की गुहार लगाई। उन्होंने वीडियो में आरोप लगाया कि गुरु नानक देव अस्पताल, अमृतसर के स्टाफ ने उन्हें समय पर इलाज देने से साफ इनकार कर दिया और लापरवाही बरती। वीडियो वायरल होने के बाद शहर के कई वीआईपी और जागरूक नागरिकों ने सोशल मीडिया पर अशोक जोशी के लिए आवाज़ उठाई। इसके बाद उन्हें इलाज मिल सका। सांसद औजला हालचाल जानने पहुंचे आज अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला खुद गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचे और अशोक जोशी से मुलाकात की। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए। सांसद औजला ने कहा- यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि एक जिम्मेदार नागरिक, जो जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा करता है, उसे समय पर इलाज नहीं मिला। अस्पताल स्टाफ की यह संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैंने इस पर सख्त चेतावनी जारी कर दी है। ऊपर से नीचे तक सुधार की आवश्यकता है। किसी भी नागरिक को सरकारी अस्पतालों में इस तरह की अमानवीयता का सामना नहीं करना चाहिए। सौकड़ों सांपों को सुरक्षित पहुंचा चुके जंगल में गौरतलब है कि अशोक जोशी अमृतसर क्षेत्र में स्नेक कैचर के रूप में जाने जाते हैं और अब तक सैकड़ों लोगों की जान सांपों से बचा चुके हैं। उनकी इस बहादुरी और सेवा भावना के बावजूद अस्पताल में उनके साथ हुई लापरवाही ने चिकित्सा तंत्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सांसद औजला ने मामले की पूरी जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और स्वास्थ्य विभाग से तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने को कहा है। ं
अमृतसर के स्नेक कैचर अशोक जोशी को कोबरा ने काटा:जीएनडीएच स्टाफ पर लापरवाही का आरोप; सांसद औजला मिलने पहुंचे, दी चेतावनी
4