अमृतसर के हर्षा छीना ब्लॉक को देश में पहला स्थान:नीति आयोग ने 3 करोड़ की पुरस्कार राशि दी, सोलर विलेज प्रोजेक्ट होंगे शुरू

by Carbonmedia
()

नीति आयोग ने आज दो साल बाद अमृतसर के हर्षा छीना ब्लॉक को डेल्टा रैंक दिसंबर 2023 में देश में पहला स्थान हासिल करने पर 3 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी है। इस राशि का उपयोग तीन प्रमुख परियोजनाओं में किया जाएगा। जगदेव कलां गांव में 550 केवी का सोलर ग्रिड स्थापित किया जाएगा। साथ ही सरकारी कन्या मिडिल स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और पंचायत घर में एक-एक किलोवाट के सोलर प्लांट लगेंगे। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों को नए उपकरण मिलेंगे। अदलीवाल केंद्र की मरम्मत होगी। केंद्रों में स्ट्रेचर, फ्रिज, पोर्टेबल जनरेटर, सेल काउंटर रीजेंट, एचबी मीटर और मरीज मॉनिटरिंग स्क्रीन उपलब्ध कराए जाएंगे। ईसापुर केंद्र में पानी के लिए नया बोर बनेगा। ब्लॉक में 10 मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र विकसित किए जाएंगे। इनमें नया फर्नीचर, अलमारी, स्मार्ट टीवी, वजन मापने की मशीन और बच्चों के लिए खिलौने होंगे। साथ ही नई रसोई और 20×15 फीट का ड्राइंग रूम बनाया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के अनुसार, यह उपलब्धि अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर परमजीत कौर के नेतृत्व में महत्वाकांक्षी ब्लॉक फैलो नवनीत और शिफाली शर्मा की कड़ी मेहनत का परिणाम है। मेडिकल से लेकर आर्थिक परेशान दूर की
उल्लेखनीय है कि महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत ब्लॉक हर्षा छीना में छह मुख्य कार्य सफलतापूर्वक पूरे किए गए हैं, जिनमें किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करना, प्रसव पूर्व देखभाल पंजीकरण सुनिश्चित करना, मधुमेह और उच्च रक्तचाप के रोगियों की व्यापक जांच, स्वयं सहायता, सहायता समूह, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड समय पर जारी करना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत परिवारों को समय पर सुविधाएं प्रदान करना शामिल है। इन सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया गया है और इन थीमों के तहत बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाना था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment