0
अमृतसर| अमृतसर ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (एजीसी) ने आईटी कंपनी सेंसेशन सॉल्यूशंस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। कंपनी सॉफ्टवेयर विकास, आईटी परामर्श और कॉर्पोरेट प्रशिक्षण में विशेषज्ञता रखती है। यह साझेदारी छात्रों को तकनीकी दक्षता बढ़ाने का मौका देगी। उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण, लाइव प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप का अनुभव मिलेगा। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गौरव तेजपाल ने कहा कि यह सहयोग छात्रों को उद्योग-तैयार पेशेवर बनाने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने कहा कि तकनीक तेजी से बदल रही है। ऐसे में जरूरी है कि छात्र सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ उसे व्यावहारिक रूप से भी समझें। सेंसेशन सॉल्यूशंस के साथ यह समझौता इसी सोच का हिस्सा है।