अमृतसर में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ मनाई गई। अजनाला के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने हलके के उन तीन परिवारों से मुलाकात की, जिनके बेटे 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे। धालीवाल ने घोषणा की कि अजनाला की उन गलियों का नामकरण इन शहीदों के नाम पर किया जाएगा, जहां उनके परिवार रहते हैं। इन शहीदों में शहीद प्रवीण कुमार अजनाला (पुरानी तहसील अजनाला के पास निवास), शहीद पलविंदर सिंह गांव सुरपुर (निवास अजनाला) और शहीद सूबेदार तरलोक सिंह राणेवाली (वर्तमान निवास भगत नामदेव कॉलोनी अजनाला) शामिल हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने कहा कि देश को इन शहीदों के बलिदान पर गर्व है। उन्होंने कहा कि इन जवानों ने देश की सीमाओं की रक्षा की है। इसके लिए हम सभी उनके आभारी हैं। विधायक ने यह भी खेद व्यक्त किया कि पिछले 25 सालों में कोई भी राजनीतिक नेता इन परिवारों की सुध लेने नहीं आया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया और उनका हालचाल पूछा। कार्यक्रम में एसडीएम रविंदर सिंह, अशोक तलवार, जसपाल सिंह भुल्लर, अमित औल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
अमृतसर में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों का सम्मान:MLA बोले- तीन शहीद सैनिकों के नाम पर होंगी सड़कें, परिवारों से मिलकर श्रद्धांजलि दी
1