अमृतसर में बीती रात जंडियाला गुरु हाईवे रोड तरनतारन बाइपास के पास अज्ञात कार ने एक चार साल की बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे बच्ची की मौत हो गई। हादसा शाम करीब 5:30 बजे अमृतसर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार के कारण हुआ। मृतक बच्ची की मां प्रिया और उसके पिता ने बताया कि वे रोजाना की तरह हाईवे पर भीख मांग रहे थे। अचानक एक कार आई और उनकी मासूम बच्ची को टक्कर मारते हुए करीब 10-20 फीट तक घसीट ले गई। बच्ची की कर के ऊपर टायर गुजरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची का सिर बुरी तरह से कुचला गया। घटना के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया। जिसके बाद बच्ची की मां उसे रिक्शा पर लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस थाना जंडियाला गुरु के जांच अधिकारी मेजर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान की जाएगी और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक बच्ची के दो भाई-बहन और हैं। उसके पिता मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषी को पकड़ने और पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है। इस घटना ने समाज में सड़क सुरक्षा और गरीब परिवारों की असहाय स्थिति को उजागर कर दिया है। लोग घटना से स्तब्ध हैं और मासूम बच्ची की मौत पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं।
अमृतसर में कार की टक्कर से बच्ची की मौत:जंडियाला गुरु हाईवे पर हुआ हादसा, ड्राइवर मौके से फरार
6