6
शनिवार को भाजपा पंजाब के जनरल सेक्रेटरी डॉ. जगमोहन सिंह राजू मकबूलपुरा-मेहता रोड गुरुद्वारा साहिब के पास कैंप लगाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने 100 वर्करों को भी हिरासत में लिया और 4 घंटे बाद छोड़ दिया। डॉ. राजू जनरल गरीब, दलित व पिछड़े वर्ग के बच्चों का भविष्य संवारने वाली स्कीमों संबंधी कैंप लगाने वाले थे। डॉ. राजू ने कहा कि हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया, पर गरीब बच्चे अभी भी क्लासरूम से बाहर खड़े हैं। इस कार्रवाई ने साफ किया कि हमारे हक की लड़ाई आसान नहीं है, पर यह लड़ाई हम लड़ते रहेंगे, क्योंकि शिक्षा हर बच्चे का जन्मसिद्ध अधिकार है।