अमृतसर में आज यानी शुक्रवार को एक खाली प्लॉट में युवक का शव मिला है। घटना 88 फुट रोड पर अमन एवेन्यू इलाके की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह जगह लंबे समय से नशेड़ियों का अड्डा बनी हुई है। स्थानीय महिलाओं ने चिंता जताई कि इस इलाके में उनके बच्चों के लिए डर का माहौल है। एक महिला ने बताया कि छोटे बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। यह रात में घर आने वाली बहनों-बेटियों के लिए खतरा बन गया है। झाड़ियों में बैठकर नशा करने वाले युवा इलाके की शांति भंग कर रहे हैं। इलाके के निवासी रविंदर ने बताया कि उनके घर के पास खाली प्लॉट में लंबे समय से नशाखोरी चल रही थी। नशे के ओवरडोज से मौत का शक
इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मौत नशे के ओवरडोज से हुई होगी क्योंकि शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने बताया कि शव कब्रों के पास एक खाली प्लॉट में मिला था। मौके पर एक महिला के नाम का आधार कार्ड भी मिला, जबकि शव किसी पुरुष का है। पुलिस के अनुसार, शव में कोई नशा नहीं मिला है। मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है। इलाके के लोगों ने पुलिस से नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अमृतसर में खाली प्लॉट में युवक का शव मिला:स्थानीय लोग बोले- नशे के कारण हुई मौत, पहचान होना बाकी
3