अमृतसर के थाना अजनाला के अंतर्गत आने वाले गांव रायपुर खुर्द में चोरों ने एक परिवार के घर को निशाना बनाया। परिवार के सदस्य अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए अस्पताल गए थे। चोर गहने और जरूरी सामान ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार चोरों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। उन्होंने अलमारियों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के गहने और कीमती सामान चुरा लिया। पीड़ित परिवार के रिश्तेदार संदीप सिंह ने बताया कि उनका बेटा गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती है। बेटी ऑस्ट्रेलिया से लाई थी घड़ी जब वे अस्पताल से वापस आए तो घर के ताले टूटे हुए थे और जरूरी सामान गायब था। उन्होंने बताया कि उन्हें शक है कि किसी जानकार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है क्योंकि उनकी अलमारियों को तोड़कर गहने ओर महंगी घड़ियां चुराईं गई हैं जो कि उनकी बेटी ऑस्ट्रेलिया से लाई थी। बेटे के इलाज पर लाखों रुपए खर्च उन्होंने कहा कि परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए क्योंकि उनका पहले से बेटे के इलाज पर लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं। पीड़ित चन्न पवित्र सिंह ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ उनका बेटा जीवन-मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ चोरों ने उन्हें और परेशान कर दिया है। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि मौके का मुआयना कर लिया गया है। मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
अमृतसर में घर का ताला तोड़कर चोरी:बेटे के इलाज के लिए हॉस्पिटल गया था परिवार, अलमारी से गहने और कीमती सामान गायब
25