अमृतसर में आज शाम को हुए दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार कार ने छह लोगों की जान ले ली। तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस लोगों को अस्पताल ले जा रही है और जांच कर रही है। हालांकि चश्मदीदों के मुताबिक 6 लोग मरे हैं, लेकिन पुलिस आंकड़ा 4 बता रही है।। मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, ऑटो में सवार लोग किसी समारोह से सुर सिंह पंडोरी गांव से लौट रहे थे। जब वह तरनतारन रोड पर गुरुद्वारा साहिब के नजदीक पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार रॉन्ग साइड से आ रही थी और सीधा आकार ऑटो से टकराई, जिससे ऑटो में सवार चार लोगों की मौत हो गई। इसमें एक बच्चा भी शामिल था। हालांकि मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर मरने वालों के परिवार वाले पहुंच रहे हैं ओर चीत्कार मची है। स्विफ्ट कार सवार मौके से फरार हो चुका है। लोगों के मुताबिक कार सवार ने शराब पी रखी थी और चार भी बहुत तेज चला रहा था, जिसके कारण जब टक्कर हुई तो ऑटो और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए। मामले की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस की गाड़ियां और थाना चट्टी विंड की टीम पहुंची हैं। थाना एसएचओ हरसिमरन कौर के मुताबिक फिलहाल मृतकों और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। जांच की जा रही है।मरने वालों की संख्या भी स्पष्ट नहीं है और चार लोग मरे हैं। उनकी पहचान भी नहीं हो पाई है।
अमृतसर में तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मारी:पुलिस बोली- 4 लोगों की मौत, ड्राइवर फरार; चश्मदीदों ने कहा- 6 मरे
1