पंजाब की अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने शुरू किए गए “युद्ध नशों के खिलाफ” अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए घरिंडा और अजनाला इलाकों में दो अलग-अलग कार्रवाईयों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल 6 किलो हेरोइन, 1.2 किलो आइस ड्रग, दो ग्लॉक पिस्तौल, एक ड्रोन और एक आई-20 कार बरामद की है। पहली कार्रवाई – थाना घरिंडा घरिंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव मोदे के पास से योगराज सिंह और गुरजीत सिंह को पकड़ा। इनके पास से 5 किलो हेरोइन बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर पंजाब में सप्लाई करने वाले गैंग से जुड़े हुए हैं। इनके खिलाफ थाना घरिंडा में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। दूसरी कार्रवाई – थाना अजनाला दूसरी बड़ी कार्रवाई स्पेशल सेल द्वारा अजनाला में की गई। अकाषदीप सिंह और अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 570 ग्राम हेरोइन, 1 किलो 227 ग्राम आइस ड्रग, 2 ग्लॉक पिस्तौल, एक ड्रोन और एक कार बरामद की गई। यह गिरफ्तारी पहले गिरफ्तार हुए तस्कर रविंदर उर्फ विक्की से पूछताछ के बाद सामने आई। काली कमाई का ब्यौरा इकट्ठा कर रही पुलिस अमृतसर ग्रामीण SSP मनिंदर सिंह ने कहा कि, “दोनों मामलों में आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और इनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, इनकी काली कमाई से अर्जित संपत्तियों की भी जांच की जा रही है और ज़रूरत पड़ने पर उन्हें जब्त या फ्रीज़ किया जाएगा।” यह कार्रवाई राज्य में नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने कहा है कि यह मुहिम और तेज़ की जाएगी और किसी भी सूरत में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।
अमृतसर में नशा तस्कर गिरोह अरेस्ट:करोड़ों की आइस ड्रग, दो ग्लॉक पिस्टल व ड्रोन जब्त; दो मामलों में 4 आरोपी अरेस्ट
3