पंजाब के अमृतसर में सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक महिला का नशे की हालत में वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। यह घटना अमृतसर के 100 फीट रोड की बताई जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अमृतसर पुलिस ने महिला की पहचान कर उसे अरेस्ट कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। एडीसीपी परविंदर कौर ने जानकारी दी कि वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम परमजीत कौर है, जो मूल रूप से तरनतारन की रहने वाली है, लेकिन वर्तमान में अमृतसर में रह रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला लंबे समय से नशे की आदी है। कई बार उसे वार्निंग भी दी गई, लेकिन उसने नशा नहीं छोड़ा। पहले भी हो चुकी है कार्रवाई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब परमजीत कौर के खिलाफ नशे से जुड़ा मामला सामने आया हो। इससे पहले भी उस पर अमृतसर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। अबकी बार उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आज उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। महिला पर कोर्ट के आदेशों पर ही अगली कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत तब हुई जब 100 फीट रोड पर महिला का नशे में लड़खड़ाता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में महिला सड़क पर बेहाल हालत में नजर आ रही थी, जिससे स्थानीय लोगों में भी नाराजगी देखी गई। पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि ऐसे मामलों में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी। साथ ही, लोगों से भी अपील की गई है कि अगर किसी को आसपास ऐसे नशे से जुड़े हालात नजर आएं, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
अमृतसर में नशे में धुत महिला का वीडियो वायरल:पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की; लंबे समय से ले रही नशा
6