पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी नेटवर्क के एक सदस्य को पकड़ने में सफलता हासिल की है। डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को जानकारी दी कि काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम ने एक इंटेलिजेंस आधारित ऑपरेशन के तहत इस क्रॉस-बॉर्डर आर्म्स स्मगलिंग मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है और इसमें शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है। डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी ने भारत-पाक सीमा के पास से हथियारों की यह खेप उठाई थी और इन्हें आगे आपराधिक तत्वों को सौंपने के लिए रवाना हुआ था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे धर दबोचा। आरोपी पाकिस्तान में बैठे तस्कर के निर्देशों पर काम कर रहा था। बरामद हथियार अपराधियों और गैंगस्टरों को सौंपे जाने थे। आरोपी से बरामद हथियार पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से कुल 5 पिस्टल बरामद किए हैं: 🔹 प्रारंभिक जांच में सामने आईं अहम जानकारियां SSOC अमृतसर ने की कार्रवाई इस पूरे मामले में एसएसओसी (SSOC), अमृतसर में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पुलिस की विशेष टीम अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और इसकी देश-विदेश से जुड़ी कड़ियों को खंगाला जा रहा है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में नशा और आतंक के गठजोड़ को तोड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम किसी भी ऐसे तत्व को बख्शने वाले नहीं हैं जो पंजाब की अमन-चैन को बिगाड़ने की कोशिश करता है।
अमृतसर में पुलिस ने पकड़ा हथियार तस्कर:5 पिस्टल बरामद; सरहद पार से आदेश के बाद गैंगस्टरों को सौंपनी थी खेप
1