अमृतसर में श्री गुरु रामदास अस्पताल के पास सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के निर्देश पर संयुक्त कमिश्नर डॉ. जय इंदर सिंह ने 9 जून 2025 को मौके का निरीक्षण किया। गुरुद्वारा शहीदां साहिब के सामने स्थित इस जमीन पर बाबा भूरी वालों द्वारा पहले भी अवैध कब्जे की शिकायतें मिली थी। पानी के लिए बोर भी किया निरीक्षण के दौरान पाया कि चेतावनी के बावजूद वहां निर्माण कार्य जारी था। जमीन पर दीवार बनाई गई थी और पानी का बोर भी किया जा रहा था। मौके पर बाबा भूरी वालों की बोलेरो गाड़ी भी मौजूद थी। निरीक्षण टीम में सहायक कमिश्नर विशाल विधावन और एस्टेट अधिकारी धर्मिंदरजीत सिंह शामिल थे। संयुक्त कमिश्नर ने एस्टेट अधिकारी को तुरंत कानूनी कार्रवाई शुरू करने और अवैध दीवार को गिराने के आदेश दिए। निर्माण न करने की दी थी चेतावनी संयुक्त कमिश्नर ने बताया कि बाबा भूरी वाले एक धार्मिक संस्था है। पहले भी संस्था द्वारा बनाई अवैध सीढ़ियों को गिराने के आदेश दिए गए थे। साथ ही आगे कोई निर्माण न करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन संस्था ने सरकारी आदेशों की अवहेलना की। एस्टेट अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करें और अवैध निर्माण को गिराए।
अमृतसर में बाबा भूरी वालों ने बनाई दीवार:सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला, कमिश्नर के कार्रवाई के आदेश
7