अमृतसर के गंडा सिंह कॉलोनी में मंगलवार रात एक बिजली बोर्ड के जूनियर इंजीनियर (जेई) ने गाड़ी पार्किंग विवाद के बाद अपने घर की बालकनी से गोलियां चला दीं। इस घटना में एक राहगीर युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हुए। घटना रात 9 बजे मजीठा रोड स्थित गंडा सिंह कॉलोनी की गली नंबर 2 में हुई। एक सब्जी विक्रेता ने अपनी रेहड़ी निकालने के लिए जेई के घर का दरवाजा खटखटाया। जिससे खफा होकर जेई ने गुस्से में आकर बालकनी से पहले बहस की ओर फिर 5 गोलियां चला दीं। गोली लगने से वहां से जा रहे बाइक पर सवार 19 वर्षीय विक्की की मौके पर ही मौत हो गई। युवक के सिर में लगी गोली एक सब्जी विक्रेता और एक अन्य व्यक्ति के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। मृतक विक्की निवासी गनडा सिंह कालोनी के रिश्तेदार ने बताया कि वह और विक्की बाइक पर जा रहे थे। विक्की बाइक के पीछे बैठा था जब आरोपी जेई ने अपने घर की बालकनी से गोलियां चलाईं, जिनमें से एक विक्की के सिर में लगी और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी जेई अपने परिवार के साथ कार में फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद कॉलोनी के लोगों और मृतक व घायलों के परिजनों ने मजीठा रोड पर जाम लगा दिया ओर कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस सूचना मिलने पर एसीपी नॉर्थ और सदर थाने के एसएचओ हरसंदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है। लोगों का आरोप-पुलिस के सामने भगा जेई
स्थानीय लोगों ओर पीड़ितों के परिवार ने आरोप लगाया कि जेई ने शराब पी रखी थी। जब पुलिस आई तो आरोपी पुलिस के सामने कार में बैठकर परिवार के साथ भाग गया। पीड़ित हैप्पी ने बताया कि उसके मामा का बेटा गोली लगने से जख्मी हुआ है। उसकी टांग में गोली लगी है। सरकारी नौकरी का रौब दिखाता था हैप्पी ने बताया कि आरोपी ने कॉलोनी में लोगों का जीना हराम कर रखा था। हमेशा सरकारी नौकरी का रौब दिखाते हुए गोली मारने की धमकियां देता था। आज उसने गोलियां चला ही दी। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अगर आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो जाम लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं थाना प्रभारी हरसंदीप सिंह ने बताया कि मृतक और घायलों के परिजनों का बयान दर्ज कर रहे हैं। आरोपी के खिलाफ पर्चा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पीछे लगी हुई है।
अमृतसर में बिजली बोर्ड जेई ने बालकनी से चलाई गोलियां:युवक की मौत, दो घायल, पार्किग विवाद में फायरिंग; परिवार संग फरार
1