अमृतसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर की गई टिप्पणी का विरोध किया। वर्कर्स ने आरोप लगाया कि सीएम ने पूरे पंजाब को ही मजाक बना दिया है और साथ ही पीएम और गृह मंत्री के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए गए। बीजेपी के जिला प्रधान हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि आज तक पंजाब में कई मुख्यमंत्री रहे लेकिन किसी ने भी आज तक माननीय प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के लिए ऐसी टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंजाब को मजाक बना दिया है और इसी तरह का अभद्र मजाक वह प्रधानमंत्री के लिए करते हैं जो कि बेहद शर्मनाक है। पंजाब को बर्बादी की राह पर ले जाने का आरोप उन्होंने कहा कि पंजाब के मुद्दों पर बात करने की बजाय मुख्यमंत्री भगवंत मान ऐसी टिप्पणीयों से वाहवाही लूटना चाहते हैं जबकि पंजाब की तरफ ध्यान ना देकर वो सिर्फ पंजाब को बर्बादी की राह पर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब को मार्गदर्शक की जरूरत है ना कि किसी मजाक करने वाले की। जानें क्या है मामला दरअसल पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था पीएम पता नहीं कौन से देश की यात्रा पर चले जाते हैं। वहां पर उनको उस देश का सर्वोच्च सम्मान मिल जाता है। लेकिन उन देशों की जनसंख्या पूछे तो दस हजार है। इतने लोग यहां तो जेसीबी देखने आ जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा के बाहर देश के गृहमंत्री अमित शाह को तड़ीपार कहा। जिससे बीजेपी नेता गुस्से में है।
अमृतसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन:सीएम मान का फूंका पूतला, पीएम मोदी और गृह मंत्री पर टिप्पणी का विरोध
5