भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब के अमृतसर जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों मोतला, निपाल और भिंडीसैदा का आज केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने दौरा किया। उनके साथ अमृतसर भाजपा रूरल के जिला प्रधान अम्पाल सिंह बोनी अजनाला भी मौजूद रहे। मंत्री संजय सेठ ने इन गांवों में बोट से जाकर हालात का जायजा लिया और सीधे किसानों व ग्रामीणों से मिलकर उनकी परेशानियां सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है पंजाब में खुशहाली लाना और राहत व पुनर्वास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी। मंत्री ने बाढ़ के दौरान दिन-रात सेवा में जुटे सेना और BSF के जवानों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से भारतीय सेना को सलाम है। जिस दिन से बाढ़ आई है, सेना के जवान दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हैं। संजय सेठ ने बाढ़ से प्रभावित सीमा क्षेत्र की चौकियों का भी निरीक्षण करने की बात कही। उन्होंने बताया कि जहां-जहां नुकसान हुआ है, वहां राहत कार्यों को तेज किया जाएगा और जवानों को आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जाएगी। पैसों की कोई कमी नहीं होगी- संजय सेठ
ग्रामीणों ने मंत्री को अपनी समस्याएं बताईं, जिसमें फसल खराब होने, घरों में पानी भर जाने और पशुओं की दिक्कतें शामिल थीं। मंत्री ने धैर्य बनाए रखने और सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर अमृतसर भाजपा के नेताओं ने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। संजय सेठ का दौरा प्रभावित लोगों में उम्मीद जगाने वाला साबित हुआ और प्रशासन की तरफ से राहत कार्यों को और तेज करने का संकेत दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नारा है पंजाब में खुशहाली लाना। राहत और पुनर्वास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होगी। सेना और BSF के जवान दिन-रात सेवा में लगे हैं।
अमृतसर में रक्षा राज्यमंत्री ने की बाढ़ की जांच:पीड़ितों से मिले, बोले-राहत के लिए धन की कमी नहीं होगी
5