अमृतसर में आज यानी बुधवार को विदेश नहीं जा पाने के कारण एक युवक ने सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान अजनाला के रहने वाले 21 वर्षीय राजन सिंह के तौर पर हुई है। राजन ने एक ट्रैवल एजेंट को विदेश भेजने के लिए 3 लाख रुपए दिए थे। राजन के परिवार ने बताया कि उन्होंने अपना घर गिरवी रखकर एजेंट को पैसे दिए थे। दो साल बीत जाने के बाद भी एजेंट ने न तो राजन को विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। परिवार अब तक लिए गए कर्ज का ब्याज चुका रहा है। आरोपी परिवार वंझवल गांव का है और उन्होंने उन्हीं पैसों से अपनी बेटी को विदेश भेजा है। सुसाइड से एक दिन पहले भी वे एजेंट के घर पैसे मांगने गया
मृतक के परिजनों ने बताया कि सुसाइड से एक दिन पहले भी वे एजेंट के घर पैसे मांगने गए थे। लेकिन एजेंट ने पैसे लौटाने से साफ मना कर दिया। इसके बाद राजन ने यह कदम उठा लिया। परिवार ने प्रशासन से आरोपी एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अजनाला थाना प्रभारी मुख्तार सिंह ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शव को सिविल अस्पताल में रखा गया है। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उनके पास अस्पताल से लिखित में आया है आप परिवार और अस्पताल की रिपोर्ट देखी जाएगी और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
अमृतसर में विदेश नहीं जाने पर युवक ने सुसाइड किया:घर गिरवी रखकर एजेंट को पैसे दिए, 2 साल बाद भी नहीं भेजा
5