पंजाब सरकार के युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान पर उस समय सवाल खड़े हो गए, जब आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद के करीबी ही हीरोइन के साथ गिरफ्तार हो गए। अमृतसर में पुलिस ने हेरोइन की तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी विधायक डॉ. जसबीर सिंह संधू के करीबी और पार्षद का देवर है। अमृतसर के थाना गेट हकीमा की पुलिस को सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम बीबी एन्क्लेव में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। मोटरसाइकिल अचानक बंद होने से वह गिर गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त की पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पहचान विक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का के रूप में हुई। वह गुरु नानकपुरा का रहने वाला है। उसके पास से सफेद लिफाफे में 912 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दूसरे आरोपी की पहचान सतबीर सिंह के रूप में हुई। वह भी गुरु नानकपुरा, थाना इस्लामाबाद का निवासी है। पुलिस ने मौके से बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। कार्रवाई में एएसआई मेजर सिंह, एएसआई शमशेर सिंह और उनकी टीम शामिल थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। विक्रमजीत सिंह वार्ड नंबर 71 से आम आदमी पार्टी की विधायक सुरजीत कौर के सगे देवर हैं और विधायक के भी बेहद करीबी है। अब पुलिस का मामले में आगे की जांच कर रही है। आरोपियों का रिमांड हासिल करके आगे की पूछताछ की जाएगी और इनके बैकवर्ड ओर फॉरवर्ड लिंक भी चेक किए जाएंगे।
अमृतसर में विधायक के करीबी और पार्षद का देवर गिरफ्तार:एक अन्य भी काबू, ड्रग्स तस्करी में शामिल, हेरोइन बरामद, बाइक जब्त
8