अमृतसर पुलिस ने वेश्यावृत्ति के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। घी मंडी क्षेत्र में स्थित होटल अमृतसर होम स्टे से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई कल देर रात एक वायरल हुई वीडियो का बाद की है। पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी सतविंदर सिंह, उसका बेटा गुरकरण सिंह और होटल मैनेजर हरिंदर सिंह को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 102 से तीन लड़कियों को भी बरामद किया है। मुखबिर से मिली थी सूचना पुलिस के मुताबिक 7 जुलाई को इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह को एक मुखबिर से सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया कि आरोपी भोली-भाली लड़कियों को बहला-फुसलाकर होटल में लाते हैं। यहां उनसे वेश्यावृत्ति करवाकर पैसे कमाते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने होटल पर छापा मारा। मौके से सतविंदर सिंह और हरिंदर सिंह को काउंटर के पास से गिरफ्तार किया गया। गुरकरण सिंह को कमरा नंबर 101 से पकड़ा गया। समाज सेवक ने बनाई थी वीडियो सतविंदर सिंह ओर गुरुकरन सिंह देवी दासपुरा, अमृतसर ग्रामीण का रहने वाला है। हरिंदर सिंह गांव पखोके, जिला तरनतारन का निवासी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह वायरल वीडियो एक समाज सेवक वरुण की ओर से बनाई गई थी। जिसमें एक लड़की से उसने बात की और उस लड़की ने कहा कि पुलिस का कोई डर नहीं है क्योंकि होटल का मालिक उन्हें जनता है और वहीं यह सब संभालता है।
अमृतसर में वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़:होटल से तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन लड़कियां बरामद; वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई
6