पंजाब में अमृतसर के बटाला रोड स्थित विजयनगर गली नंबर-5 में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बीती रात एक बुज़ुर्ग व्यक्ति संजीव कुमार को उस समय तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया जब वे गली में गिर गए थे। कार चालक ने बुज़ुर्ग को न केवल कुचला, बल्कि घसीटते हुए कई मीटर तक साथ ले गया। जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मृतक के बेटे एनके शम्रा ने मीडिया को बताया कि “रात करीब ढाई बजे पड़ोसियों ने हमें जगाया और बताया कि पापा गली में गिरे हुए हैं। जब हम मौके पर पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी। बाद में हमने इलाके के CCTV कैमरे खंगाले तो देखा कि एक तेज रफ्तार कार ने जानबूझ कर पापा के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और घसीटते हुए साथ ले गया।” जानकारी मिलने के बाद पुलिस को दी सूचना घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर के अधिकारी हरसंदीप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, “हमें चौकी विजयनगर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति संजीव कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। जब हमने आसपास के CCTV फुटेज की जांच की तो स्पष्ट रूप से देखा गया कि एक कार चालक ने बुज़ुर्ग के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। हमने कार का नंबर ट्रेस कर लिया है और आरोपी भी उसी इलाके का निवासी है, लेकिन फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंपा पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान होने के बाद उसे ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
अमृतसर में सड़क पर गिरे बुजुर्ग को कार ने कुचला:मौके पर व्यक्ति ने तोड़ा दम; घटना सीसीटीवी में हुई कैद
3