अमृतसर | काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने कनाडा स्थित नशा तस्कर सोनू के अंतरराष्ट्रीय नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सोनू के 3 गुर्गों को गांव अलीपुर के पास गिरफ्तार कर 2.5 किलो हेरोइन और 42 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद की है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आरोपियों की पहचान अजयपाल सिंह उर्फ अजय निवासी सराय अमानत खां जिला तरनतारन, हरदीप सिंह निवासी भगतांवाला जिला अमृतसर और मिलाप सिंह निवासी गांव अलीपुर जिला तरनतारन है। पुलिस ने बाइक और कार जब्त की है। डीजीपी ने बताया कि पुलिस को कनाडा स्थित सोनू के बारे में जानकारी मिली थी, जो पंजाब में अपने साथियों की मदद से नशा तस्करी रैकेट चला रहा था। आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ड्रग मनी अपने साथी मिलाप सिंह को सौंपने वाले थे।
अमृतसर में 3 नशा तस्कर 2.5 किलो चिट्टा, 42 लाख ड्रग मनी समेत काबू
6