अमृतसर में पुलिस ने आज नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ग्रामीण पुलिस ने बाबा गुलाब शाह जी की दरगाह जाने वाली मुख्य सड़क से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान साहिबदीप सिंह और सुखबीर सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों से 4 किलो 107 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। यह कार्रवाई पंजाब के सीएम के नशा विरोधी अभियान ‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’ के तहत की गई। अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह आईपीएस कर रहे हैं। आरोपियों के पाकिस्तान से संबंध
एसपी (डी) आदित्य वारियर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी काली नाम के एक पाकिस्तानी तस्कर के संपर्क में थे। हेरोइन की यह खेप ड्रोन के जरिए भारत में भेजी गई थी। आरोपी साहिबदीप सिंह हरदोई रतन का निवासी है वहीं सुखबीर सिंह निवासी मूला बेहराम का रहने वाला है। पुलिस ने थाना घरिंडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी साहिबदीप सिंह पहले भी नशा तस्करी के एक मामले में शामिल रहा है। पुलिस अब आरोपियों के अन्य संबंधों की जांच कर रही है। साथ ही उनकी अवैध संपत्तियों का भी पता लगाया जा रहा है। अगर ऐसी कोई संपत्ति मिलती है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
अमृतसर में 4 किलों हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार:पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई, देशभर में सप्लाई कर रहे थे
8