अमृतसर में पुलिस ने ड्रग्स के विरुद्ध अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। ग्रामीण पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। घरिंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव मोड़ के पास से योगराज सिंह निवासी अटलगढ़ और गुरजीत सिंह निवासी ड्यूलट थाना घनिया के बांगर को पकड़ा। इनके पास से 5 किलो हेरोइन बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी पाकिस्तान से हेरोइन लाकर पंजाब में बेचने के धंधे में शामिल थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उस समय कार्रवाई की जब दोनों आरोपी हीरोइन सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। पिस्तौल, ड्रोन और कार बरामद
स्पेशल सेल ने अजनाला में दूसरी कार्रवाई की। टीम ने आकाशदीप सिंह निवासी भागपूर्व उत्तर और अमनदीप सिंह निवासी लोधी गुज्जर थाना लोपोके को गिरफ्तार किया। इनके पास से 570 ग्राम हेरोइन, 1.2 किलो आइस ड्रग, 2 ग्लॉक पिस्तौल, एक ड्रोन और एक कार मिली। यह गिरफ्तारी पहले पकड़े गए आरोपी रविंदर उर्फ विक्की की पूछताछ के बाद की गई। पुलिस दोनों मामलों में आरोपियों के अन्य संबंधों की जांच कर रही है। साथ ही उनकी अवैध कमाई से खरीदी गई संपत्तियों की भी जांच होगी। जरूरत पड़ने पर इन संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
अमृतसर में 6 किलो हेरोइन सहित 4 तस्कर गिरफ्तार:ड्रोन, कार और पिस्तौल बरामद, पाकिस्तान से मंगवाकर सप्लाई कर रहे थे
3