पंजाब में संगठित अपराध और आतंकी नेटवर्क के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमृतसर रूरल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से अमृतसर रूरल पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा संचालित एक अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क को तोड़ा है। यह नेटवर्क अत्याधुनिक हथियारों और ड्रग्स की कमाई को भारत में भेजने में शामिल था। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और नकदी बरामद हुई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों के सीधे संपर्क पाकिस्तान स्थित ISI ऑपरेटिव्स से थे। जग्गू के सहयोगी को सौंपी जानी थी खेप पकड़ी गई खेप नव उर्फ नव पंडोरी को सौंपी जानी थी, जो कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नजदीकी साथी माना जाता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह नेटवर्क आतंकवाद और गैंगस्टर गिरोहों के गठजोड़ का हिस्सा है। आरोपियों से जब्त इंपोर्टेड हथियार पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पुलिस प्रदेश में आतंकवाद, संगठित अपराध और तस्करी जैसे अपराधों को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस ने यह भी कहा कि राज्य में शांति, सुरक्षा और सद्भाव बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
अमृतसर रूरल पुलिस ने पकड़ा इंटरनेशनल तस्करी नेटवर्क:ISI का मिल रहा समर्थन; AK असॉल्ट राइफल, ग्लॉक पिस्टल और ड्रग मनी बरामद
1