अमेठी जिले संग्रामपुर थानाक्षेत्र के मिसरौली बड़गांव में शनिवार रात पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. पुराने विवाद में दो पक्षों में लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने लगे. मारपीट में दोनों पक्षों से 5 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान एक अधेड़ की मौत हो गई है.
जबकि दोनों पक्षों के पांच घायलों में दो गंभीर रुप से घायलों को रायबरेली एम्स रेफर कर दिया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्जकर 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
आपसी रंजिश में आमने-सामने आए दो पक्ष
दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रोली बड़गांव गांव का है जहां बीती रात करीब 8 बजे दो पट्टीदार मातादीन यादव और कल्लू यादव के परिवार पुरानी रंजिश में आमने सामने हो गए. देखते ही देखते दोनो पक्षो में लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने लगे.
घटना में एक पक्ष के दो सगे भाई 45 वर्षीय कल्लू यादव और उसका भाई लल्लू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के अमर बहादुर, सुरेंद्र और मातादीन व एक अन्य घायल हो गए. घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान कल्लू की मौत हो गई जबकि गंभीर हालत में उसके भाई लल्लू समेत 5 घायलो में से दो गंभीर रूप से घायलों को रायबरेली एम्स रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
मृतक के परिजनों ने क्या कहा?
वहीं मृतक पक्ष के परिजनों का कहा कि हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठे थे. विवाद पुराना है और कई बार पंचायत भी हो चुकी थी लेकिन रंजिश खत्म नहीं हुई. पुलिस ने गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दी है.
पूरे मामले पर संग्रामपुर थाना इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने कहा कि देर रात विवाद हुआ था जिसमें इलाज के दौरान जिला अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
नामजद आरोपियों में दो घायल अस्पताल में भर्ती हैं तो घायलों के पिता भी केस में नामजद किए गए है. अस्पताल में तीनों आरोपी अमेठी पुलिस के निगरानी में है. वहीं पूरे मामले को लेकर अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि संग्रामपुर थानाक्षेत्र के मिश्रौली बड़गांव में दो पक्षों के मध्य हुए विवाद में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
परिजनों की तहरीर पर केस दर्जकर 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
अमेठी में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, इलाज के दौरान एक की मौत 5 घायल
1