अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बांग्लादेश पर 35% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद भारतीय टेक्सटाइल सेक्टर के शेयरों में 8% तक की तेजी है। ऐसा इसलिए क्योंकि 35% टैरिफ से बांग्लादेश की निर्यात लागत बढ़ेगी, जिससे अमेरिकी बाजार में उसकी प्रतिस्पर्धा कमजोर होगी। इसका फायदा भारत को मिल सकता है। अमेरिकी बाजार में भारत अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकता है। 7 सवाल-जवाब में इस पूरे मामले को समझते हैं… सवाल 1: डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश पर टैरिफ क्यों लगाया? जवाब: ट्रम्प का कहना है कि बांग्लादेश के साथ अमेरिका का ट्रेड डेफिसिट (व्यापार घाटा) काफी ज्यादा है। उनका मकसद बांग्लादेश के बाजारों को अमेरिकी सामानों के लिए खोलना और वहां के टैरिफ व अन्य व्यापार बाधाओं को खत्म करना है। अगर बांग्लादेश ऐसा करता है, तो टैरिफ में बदलाव की गुंजाइश भी रखी गई है। सवाल 2: टैरिफ कब से लागू होगा और कितना है? जवाब: ये टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। अप्रैल में 37% टैरिफ की बात थी, लेकिन अब इसे थोड़ा कम करके 35% कर दिया गया है। ये शुल्क बांग्लादेश के सभी उत्पादों पर लागू होगा। सवाल 3: भारतीय टेक्सटाइल कंपनियों को इससे फायदा कैसे होगा? जवाब: अमेरिका के रेडी-मेड गारमेंट मार्केट में बांग्लादेश का शेयर 9% है, जबकि भारत का शेयर करीब 6% है। वियतनाम 19% के साथ सबसे आगे है। बांग्लादेश पर टैरिफ लगने से उसके उत्पाद अमेरिका में महंगे हो जाएंगे। इससे भारतीय कंपनियों को वहां के मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका मिल सकता है। अगर भारत और अमेरिका के बीच कोई ट्रेड डील होती है, तो भारत का फायदा और बढ़ सकता है। सवाल 4: बांग्लादेश पर टैरिफ का क्या असर पड़ेगा? जवाब: टैरिफ से बांग्लादेश की इकोनॉमी कमजोर हो सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि उसकी अर्थव्यवस्था का 80% हिस्सा टेक्सटाइल और गारमेंट एक्सपोर्ट पर टिका है। अमेरिका उसका बड़ा बाजार है और इस फैसले से वहां कई फैक्ट्रियां बंद होने की नौबत आ सकती है और मजदूरों, खासकर महिलाओं, पर असर पड़ेगा। बांग्लादेश सरकार अब अमेरिका से बातचीत की कोशिश में है ताकि टैरिफ में राहत मिल सके। सवाल 5: बांग्लादेश किन-किन ब्रांड्स के लिए कपड़े बनाता है? जवाब: बांग्लादेश टॉमी हिलफिगर, केल्विन क्लेन और राल्फ लॉरेन जैसे अमेरिकी ब्रांड के लिए कपड़े बनाता है। इसके अलावा स्वीडन के HM, इटली के जियोर्जियो अरमानी, जर्मनी के ह्यूगो बॉस और प्यूमा, और स्पेन के जारा जैसे ब्रांड के लिए भी कपड़े बनाता है। ये ब्रांड्स बांग्लादेश में सस्ती लेबर और बड़े पैमाने पर उत्पादन की सुविधा के कारण अपने कपड़े बनवाते हैं। बांग्लादेश के करीब 4,000 से ज्यादा कारखाने और 40 लाख से अधिक श्रमिक इस उद्योग का हिस्सा हैं, जो इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेडीमेड कपड़ा निर्यातक बनाता है। सवाल 6: भारत पर अमेरिका का मौजूदा टैरिफ क्या है? जवाब: अभी भारत के निर्यात पर अमेरिका का सामान्य टैरिफ 10% है। लेकिन टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स पर अलग-अलग कैटेगरी की वजह से ये 26% तक जा सकता है। सवाल 7: किन-किन कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है? जवाब: इस खबर से गोकुलदास एक्सपोर्ट्स, केपीआर मिल, वर्धमान टेक्सटाइल्स और अरविंद लिमिटेड जैसे कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है। गोकुलदास और वर्धमान के शेयर करीब 8% चढ़ गए। वहीं केपीआर और अरविंद के शेयरों में करीब 2% की तेजी आई है।
अमेरिका के बांग्लादेश पर 35% टैरिफ का भारत को फायदा:कपड़ा कंपनियों को अमेरिका में हिस्सेदारी बढ़ाने का मौका मिलेगा, शेयर 8% तक चढ़े
1