मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में बुधवार (30 जुलाई) को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान सपा सांसद ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अमेरिका के हाथों देश को गिरवी रख दिया है.
राज्यसभा में सपा सांसद ने अपने भाषण की शुरुआत पहलगांव से करते हुए कहा कि सभापति मैं सबसे पहले पहलगांव में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति को प्रणाम करता हूं और सेना के शौर्य को सलाम करता हूं. उन्होंने कहा कि बार-बार सरकार का यह कहना कि हमारे ऊपर ट्रंप का दबाव नहीं था और हमने किसी दबाव में युद्ध विराम नहीं किया. यह किसी भी कीमत पर न्यायसंगत नहीं है.
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि 10 मई को युद्ध विराम हुआ और 12 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया था. उन्हें तत्काल ये घोषित करना चाहिए था कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं और हमने किसी दबाव में युद्ध विराम नहीं किया है. इस सरकार ने जो फैसला लिया वह किसी भी कीमत पर न्यायसंगत नहीं था, हिंदुस्तान की जनता यह चाहती थी कि इस बार आरपार की लड़ाई हो जाए और आतंकवाद से निपट लिया जाए. फौजें हमारी अपने शौर्य का प्रदर्शन कर रही थीं, उस परिस्थिति में युद्ध विराम किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हारे हैं- सपा सांसद रामजीलाल सुमन
सपा सांसद ने कगि कि कभी भी देश की जनता इन लोगों को माफ नहीं करेगी और मैं बहुत विनम्रता के साथ कहना चाहूंगा, इन्होंने अमेरिका के हाथों देश को गिरवी रख दिया है. हिंदुस्तान की प्रतिष्ठा गरिमा को सबसे अधिक ठेस पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है. सही मायनों में इस ऑपरेशन सिंदूर में सेनाएं जीती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हारे हैं.
ट्रंप का दबाव हमारे ऊपर था- सपा सांसद रामजीलाल सुमन
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे थे कि पाकिस्तान गिड़गिड़ा रहा था. जब बात हुई तो आपने पाकिस्तान को दो टूक क्यों नहीं किया कि हम जब तक युद्ध विराम नहीं करेंगे जब तक आप यह हमें भरोसा नहीं दिला देंगे कि भविष्य में आतंकवादी घटना को आप संरक्षित नहीं करेंगे उनको प्रोत्साहित नहीं करेंगे उनको बढ़ावा नहीं देंगे. हम तो बहुत जल्दी में थे ना क्योंकि ट्रंप का दबाव हमारे ऊपर था.
‘अमेरिका के हाथों देश को गिरवी रख दिया’, राज्यसभा में मोदी सरकार पर बरसे सपा सांसद
2