अमेरिका जाने के लिए बैंक खाते में कितने रुपये होने जरूरी, क्या वीजा मिलने से पहले चेक की जाती है सैलरी?

by Carbonmedia
()

अमेरिका में पढ़ाई, नौकरी या घूमने के इरादे से जाने वालों के मन में अक्सर एक सवाल उठता है कि वीजा इंटरव्यू के समय बैंक बैलेंस कितना होना चाहिए? क्या सैलरी भी चेक की जाती है? इन सवालों के जवाब पूरी तरह इस बात पर निर्भर करते हैं कि व्यक्ति किस प्रकार का वीजा ले रहा है. अमेरिका के वीजा सिस्टम में अलग-अलग कैटेगरी के लिए बैंक बैलेंस और इनकम प्रूफ की जरूरतें अलग होती हैं. आज हम आपको इसी से जुड़ी तमाम जानकारी देने जा रहे हैं.
F-1 स्टूडेंट के लिए कितना होना चाहिए बैंक बैलेंस
अगर कोई विद्यार्थी अमेरिका में उच्च शिक्षा लेने के लिए आवेदन करता है, यानी वह F-1 स्टूडेंट वीजा चाहता है, तो सबसे पहले उसे यह साबित करना होता है कि उसके पास कोर्स की फीस और पूरे साल का रहने-खाने का खर्च वहन करने की पर्याप्त क्षमता है. इसके लिए आमतौर पर 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये (करीब 25,000 से 35,000 अमेरिकी डॉलर) तक का बैंक बैलेंस जरूरी माना जाता है. वीजा अफसर पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, फिक्स्ड डिपॉज़िट्स, म्यूचुअल फंड या अन्य सेविंग्स के दस्तावेज देख सकता है. वहीं अगर विद्यार्थी की पढ़ाई का खर्च कोई अभिभावक या रिश्तेदार उठा रहा है, तो उनके इनकम टैक्स रिटर्न और सैलरी स्लिप भी जरूरी होते हैं.
B-1/B-2 वीजा के लिए क्या है जरूरी
पर्यटन या पारिवारिक यात्रा के लिए लिए जाने वाले B-1/B-2 वीजा की बात करें, तो इसमें भी आवेदक को यह दिखाना होता है कि उसके पास ट्रैवल, होटल और अन्य खर्चों को उठाने के लिए पर्याप्त धनराशि है. इस कैटेगरी में 3 लाख से 7 लाख रुपये तक का बैलेंस पर्याप्त माना जाता है, लेकिन सैलरी की जांच जरूरी नहीं होती. हालांकि, नौकरीपेशा लोगों के मामले में कभी-कभी वीजा अधिकारी पिछले कुछ महीनों की सैलरी स्लिप या नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मांग सकता है. हालांकि यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, संबंधित कार्यालय और वेबसाइट का ताजा अपडेट ही मान्य होगा.
यह भी पढ़ें: NEET UG Counselling 2025: MBBS में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी, जानें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment