अमेरिका में पंजाबी डेविल्स बाइकर्स क्लब संस्थापक गिरफ्तार:अंडरकवर अफसर को बेचा हथियार तो पकड़ा गया, मशीनगन्स, हैंड-ग्रेनेड सहित भारी एक्सपोसिव-हथियार बरामद

by Carbonmedia
()

अमेरिकी पुलिस ने भारतीय मूल के युवक और बाइकर्स गैंग पंजाबी डेविल्स के संस्थापक जशनप्रीत सिंह (26) को हथियारों और विस्फोटक रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जशनप्रीत पर अमेरिकी संघीय ग्रैंड ज्यूरी ने तीन बड़े आरोप तय किए हैं। जिसमें गैरकानूनी रूप से हथियारों की बिक्री, मशीन गन रखने और बिना पंजीकृत शॉर्ट-बैरल राइफल रखने के आरोप शामिल हैं। यह कार्रवाई उस समय हुई, जब जशनप्रीत भारत भागने की कोशिश कर रहा था। अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस के मुताबिक जशनप्रीत सिंह कैलिफोर्निया का निवासी है। जशनप्रीत अमेरिका के चर्चित बाइकर्स क्लब ‘पंजाबी डेविल्स’ नामक क्लब का संस्थापक है। यह क्लब स्टॉकटन स्थित एक आउटला मोटरसाइकिल गैंग (OMG) है, जो कुख्यात ‘हेल्स एंजेल्स’ मोटरसाइकिल क्लब से जुड़ा हुआ है। इस क्लब में अमेरिका में बाइकों का शौंक रखने वाले कई प्रमुख लोग शामिल थे। घर से मशीनगन, साइलेंसर और ग्रेनेड बरामद अधिकारियों के मुताबिक, जशनप्रीत के घर की तलाशी के दौरान कई हथियार बरामद हुए। इनमें मशीनगन, मशीनगन कन्वर्जन डिवाइस, एक साइलेंसर और बिना पंजीकरण की शॉर्ट-बैरल राइफल शामिल थी। इसके अलावा, एक ग्रेनेड और संदिग्ध ‘क्ले-मोर’ लैंडलाइन भी मिली। सैन जोआक्विन काउंटी शेरिफ की बम डिस्पोजल टीम ने इन विस्फोटकों को मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। बरामद ग्रेनेड को ‘पाइन एप्पल स्टाइल’ कैप्ड और फ्यूज्ड हैंड ग्रेनेड बताया गया, जबकि दूसरा उपकरण इलेक्ट्रॉनिक कैप्ड ‘क्ले-मोर’ माइन जैसा था। भारत भागने से पहले एयरपोर्ट पर दबोचा गया यूएस अटॉर्नी ऑफिस ने बताया कि 23 जुलाई 2025 को एफबीआई को यूएस कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन से अलर्ट मिला कि जशनप्रीत ने भारत की टिकट बुक की है और 26 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला है। उसी दिन अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। जशनप्रीत के खिलाफ पहले से ही सैन जोआक्विन काउंटी में राज्य स्तरीय मामले दर्ज थे। 21 जुलाई को वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ, जिसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। 25 साल की सजा और 5.10 लाख डॉलर जुर्माने का सामना अगर अदालत में जशनप्रीत के खिलाफ आरोप साबित हो जाते हैं, तो उसे अधिकतम 25 साल की जेल और 5.10 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 4.24 करोड़ रुपए) तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। जशनप्रीत सिंह से पुलिस ने अवैध हथियार और गैरकानूनी हथियार बिक्री पर 5 साल जेल और 2.5 लाख डॉलर जुर्माना लगाया है। जशन को मशीनगन रखने और ट्रांसफर पर 10 साल जेल और 2.5 लाख डॉलर जुर्माना, बिना पंजीकरण की शॉर्ट-बैरल राइफल पर 10 साल जेल और 10 हजार डॉलर जुर्माना और अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस ने कहा कि ये केवल आरोप हैं, और आरोपी को दोषी साबित होने तक निर्दोष माना जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment