पंजाब के एक ट्रक ड्राइवर की अमेरिका के फ्लोरिडा टर्न पाइक में ड्राइविंग दौरान बड़ी लापरवाही की वीडियो सामने आई है। फ्लोरिडा की सड़क पर गलत यू-टर्न लेने कारण एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया। सामने से आ रही मिनी वैन ट्रक से टकरा गई। वैन में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। ट्रक में सवार ड्राइवर और उसके साथी को किसी तरह की चोट नहीं आई। पुलिस जांच में जुटी,वीडियो भी कब्जे में ली हादसा इतना भयावक था कि मिनी वैन बुरी तरह से ट्रक के नीचे घुस गई। इस हादसे में फ्लोरिडा के तीन लोगों की मौत हो गई है। उधर, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे की वीडियो भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। यू-टर्न लेते समय हुआ हादसा ट्रक ड्राइवर का नाम और पहचान अभी उजागर नहीं की गई। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि ट्रक ड्राइवर अचानक से यू-टर्न ले रहा है तभी सामने से आ रही गाड़ी ट्रक के पिछले हिस्सा से टकरा जाती है। पता चला है कि ट्रक ने यू-टर्न लेने की कोशिश की और बाईं लेन में एक मिनी वैन के सामने से गुज़र गया। मिनी वैन का ड्राइवर ट्रक से बच नहीं पाया। कई घंटों तक बंद रही ट्रैफिक लेन मिनी वैन के 30 वर्षीय ड्राइवर और उसके दो यात्री, एक 37 वर्षीय महिला और एक 54 वर्षीय पुरुष, सभी की मौत हो गई। ट्रक के चालक और उसके साथ को कोई चोट नहीं आई। इस हादसे के बाद उत्तर दिशा वाली सभी लेन कई घंटों तक बंद रहीं, जिससे यातायात में प्रभावित हुआ। टायरों के निशान की भी जांच कर रही पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उस जगह पर टायरों के निशान देखे जहां सेमी ने दोपहर के समय अवैध रूप से गाड़ी चलाने की कोशिश की थी। ट्रक ड्राइवर और उसका साथी दोनों ही कैलिफोर्निया के 20-25 वर्षीय पुरुष है। पुलिस अधिकारी दुर्घटना से जुड़ी परिस्थितियों की जांच कर रहे है। जारी रखे हुए हैं। सेमी ट्रक में सवार ड्राइवर और उसके साथी की पहचान के बारे में फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल से पुलिस जानकारी ले रही है।
अमेरिका में पंजाबी ड्राइवर की लापरवाही,VIDEO:सेमी-ट्रक से लिया गलत यू-टर्न,सामने से आ रहे वाहन टकराए,एक्सीडेंट में 3 की मौत
14