मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज जब सरयू किनारे प्रभु श्रीराम मुस्कुरा रहे हैं, तो कांग्रेस रो रही है कि राम तो हमारे भी हैं.
सीएम मोहन यादव ने गुना में सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”मध्य प्रदेश में जहां- जहां भगवान कृष्ण के चरण पड़े हैं, चाहे वो उज्जैन का सांदीपनि आश्रम हो, या गरीब-अमीर की दोस्ती स्थान, जहां भगवान कृष्ण और सुदामा ने रात गुजारी वो नारायण धाम, एक-एक स्थान पर हम भगवान कृष्ण के तीर्थ बनाने वाले हैं.”
उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि अभी भी वक्त है आ जाओ, अभी मथुरा के अंदर गोपाल कृष्ण बुला रहे हैं. डंके की चोट पर कहो कि हां हम भगवान कृष्ण के लिए तैयार हैं.
इतने वर्षों पश्चात आज जब अयोध्या में सरयू किनारे प्रभु श्रीराम मुस्कुरा रहे हैं, तो कांग्रेस रो रही है कि राम तो हमारे भी हैं…हम कहते हैं – “कोई बात नहीं कांग्रेसियों, अब गोपाल कृष्ण मथुरा बुला रहे हैं, वहां आ जाओ।” pic.twitter.com/CxkxNiCpnG
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 25, 2025
‘कांग्रेस वाले तो कभी भगवान का जयकारा लगाते नहीं’
उन्होंने आगे कहा, ”जब हम ये बात कहते हैं तो कांग्रेस के मित्र कहते हैं कि धर्म की बात क्यों करते हो? अब कोई इनसे पूछे कि धर्म की बात नहीं करें तो क्या अधर्म की बात करें? अधर्म की बात करनी चाहिए क्या?”
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा, “इनको तो शर्म आती है, ये तो कभी भगवान का जयकारा लगाते ही नहीं है. बरसों तक भगवान राम के मंदिर में अड़ंगे लगाते रहे, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला कर दिया तो इस निर्णय के बाद 56 इंच के सीने वाले ने जाकर धूमधाम से अयोध्या में मंदिर का निर्माण कराया. जहां मां सरयुग के किनारा अयोध्या में भगवान राम मुस्कुरा रहे हैं.”
‘कांग्रेस कहे कि गोपाल कृष्ण के लिए तैयार हैं’
मुख्यमंत्री ने हमला बोलते हुए कहा, ”जब वहां जाकर धाम मुस्कुराने लगा तो कांग्रेस के लोग कहने लगे धाम तो हमारे भी हैं. हम भी राम की जय बोलते हैं. हां अब तो बोलोगे, तुम्हारी तो राम-राम हो ही गई है. अब तुम पीछे-पीछे आओगे.”
सीएम ने आगे कहा, “कोई बात नहीं अगर तुम्हारा मन अभी भी अच्छा हो तो आ जाओ सामने, अभी गोपाल कृष्ण बुला रहे हैं. मथुरा के अंदर यमुना जी का कृष्ण कन्हैया, सबकी आंखों का तारा, आओ मैदान में, डंके की चोट पर कांग्रेस कहे कि हां हम गोपाल कृष्ण के लिए तैयार हैं.”
डॉ. मोहन यादव ने कहा, ”कांग्रेस के लोग अभी भी नहीं बोलेंगे. जब कोर्ट हो जाएगी, बाकी सब निपट जाएगा, फिर आएंगे कि हम तो तुम्हारे साथ थे. अरे बाबा देश आजाद हो गया 1947 में लेकिन भगवान राम का धाम मुस्कुराने के लिए सालों तक अगर किसी ने परेशानी खड़ी की तो वो कांग्रेस ने खड़ी करी.”