भास्कर न्यूज | अमृतसर इस पावन अवसर पर श्री अयोध्या जी से पधारे स्वामी अनंताचार्य जी महाराज ने मंगलाचरण गाकर पाठ का शुभारंभ किया। पं. जयकिशन, रामजी दास और विनय मेहरा ने अपनी मधुर चौपाइयों से सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आज के पाठ में “धन्य, धन्य में धन्य पुरारी सुनहु राम गुन भव भय हारी” से लेकर “त्रिपुरारी मैं धन्य धन्य हूं जो मैंने जन्म मृत्यु के भय को हरने वाले श्री राम जी के चरित्र सुना। आप की कृपा से मैं कृतकृत्य हो गई अब मुझे मोह नहीं रह गया हे प्रभु में सच्चिदानंद प्रभु श्रीराम जी के प्रताप को जान गई “तक की चौपाइयों का पाठ किया गया। पाठ के अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस पाठ का मास पारायण 27 जुलाई को होगा और 29 जुलाई को सुबह 10 बजे भगवान सालिग्राम जी की तुलसी पुष्प अर्चना होगी और शाम साढ़े 6 बजे हरिनाम संकीर्तन किया जाएगा। इस मौके पर चरणजीत अग्निहोत्री, चरणजीत भास्कर, धर्मपाल पराशर, रवि मन्सोत्रा, पंडित विजय शास्त्री, पंडित विशु, संजीव शर्मा, विनय सेठ, संतोष मनसोत्रा समेत कई भक्त मौजूद रहे।
अयोध्या से पधारे स्वामी अनंताचार्य जी महाराज ने मंगलाचरण गा किया पाठ
1