आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये आप के कई और नेताओं को जेल में डालेगी. उन्होंने गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाडा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक कहावत है, विनाश काले विपरीत बुद्धि. इनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”जब भगवान किसी को बर्बाद करना चाहता है तो सबसे पहले उसकी बुद्धि भ्रष्ट करता है. बीजेपी वालों की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है. ये जितना हमारे कार्यकर्ताओं को जेल में भेजेंगे, उतनी जनता खड़ी होती जाएगी.”
चैतर बसावा बब्बर शेर है- अरविंद केजरीवाल
उन्होंने कहा, ”बीजेपी को लगता है कि चैतर बसावा को जेल भेज देंगे तो वो डर जाएगा, वो चैतर बसावा को डराना चाहते हैं, चैतर बसावा तो कितनी बार जेल जा चुका है. अरे बीजेपी वालों चैतर बसावा बब्बर शेर है, तुम उसको जेल में भेजकर डरा नहीं सकते. इन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में भेजा.”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”बीजेपी सरकार ने आदिवासी समाज का शोषण किया है, आपका हक छीना है. आपने बीजेपी और कांग्रेस को Vote दिया लेकिन किसी ने भी आपके लिए आवाज नहीं उठाई. 2022 में आपने आदिवासी समाज के बेटे चैतर बसावा को MLA बनाकर भेजा और उसने आपके हक, अधिकार और न्याय के लिए आवाज उठाई. चैतर वसावा ने आपके स्कूलों, अस्पताल, सड़कों और जमीन के लिए सदन में आवाज उठाई और सड़कों पर लड़ाई लड़ी.”
गोपाल इटालिया, इसुदान गढ़वी को ये जेल में भेजेंगे- अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, ”पिछले साल मुझे एक साल तक जेल में रखा. उनको लगा कि डर जाएंगे. मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह को जेल में रखा, इनका लगा कि हम डर जाएंगे. इनकी लगा कि हमारी पार्टी टूट जाएगी. हमारी पार्टी और मजबूत हो गई है. आप इनसे डरने वाली नहीं है. अभी दो साल हैं, 2027 में चुनाव है. गोपाल इटालिया, इसुदान गढ़वी को ये जेल में भेजेंगे.
भगवंत मान का निशाना
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी ने हर विभाग में आपका पैसा लूटा है. इन्होंने पशुपालकों और किसानों का पैसा लूटा है. हमारे बुजुर्गों ने तो बताया था कि सारा पैसा मरने के बाद यहीं ज़मीन पर रह जाता है. लेकिन इनका यमराज से शायद कोई समझौता हो गया है जो यह लूट का पैसा भी अपने साथ ऊपर लेकर जाएंगे.
गुजरात में 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से तैयारी में जुटी है. अरविंद केजरीवाल की हाल में कई दौरे हुए हैं.
अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना, ‘जब भगवान किसी को बर्बाद करना चाहते हैं तो, सबसे पहले…’
2