Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अरविंद केजरीवाल को अपना पासपोर्ट रिन्यू करवाना है.
अरविंद केजरीवाल के पासपोर्ट की वैधता की अवधि 7 साल पहले ही खत्म हो चुकी है, इसलिए उन्हें अपने पासपोर्ट को रिन्यू करवाने के लिए कोर्ट से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की जरूरत है. इसी मांग को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.
कोर्ट ने सीबीआई और ईडी से मांगा जवाब
केजरीवाल की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज दिग्विजय सिंह ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई और ईडी को 4 जून तक अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.
अरविंद केजरीवाल के वकील ने मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि अरविंद केजरीवाल के पासपोर्ट की अवधि 2018 में खत्म हो गई थी. उन्होंने 10 साल के लिए इसके नवीनीकरण की अपील करते हुए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर NOC की इजाजत मांगी है.
दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले की जांच सीबीआई की तरफ से की जा रही है, जबकि ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच की जा रही है. सीबीआई और ईडी के अनुसार, आबकारी नीति में संशोधन करते समय अनियमितताएं बरती गईं और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया.
दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को नीति लागू की और भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सितंबर 2022 के अंत तक इसे खत्म कर दिया. इसे बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया. इस मामले में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत आप के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया था. बाद में सभी को अलग-अलग अदालतों से जमानत मिल गई.