दिल्ली आप चीफ सौरभ भारद्वाज ने सोमवार (16 जून) को कहा कि बीजेपी सरकार के बुलडोजर का विरोध करने पर पूर्व विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पुलिस की हिरासत में लिए गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार गरीबों के घरों पर बुलडोजर चला रही है.
‘आखिर बीजेपी चाहती क्या है?’
इस पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आख़िर बीजेपी चाहती क्या है? क्या दिल्ली की सभी झुग्गियां तोड़ना चाहती है? तो फिर मोदी जी ने क्या चुनाव के वक्त झूठ बोला था- जहां झुग्गी, वहां मकान?”
आख़िर बीजेपी चाहती क्या है? क्या दिल्ली की सभी झुग्गियाँ तोड़ना चाहती है? तो फिर मोदी जी ने क्या चुनाव के वक्त झूठ बोला था – जहाँ झुग्गी, वहाँ मकान? https://t.co/kE6CLFVwiJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 16, 2025
सब याद रखा जाएगा- संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, “यूपी बिहार पूर्वांचल के लोगों के साथ दिल्ली में दुश्मन देश के नागरिकों की तरह व्यवहार किया जा रहा है. उनके घरों और दुकानों पर BJP का बुलडोज़र चल रहा है, विरोध करने पर पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अखिलेश पति त्रिपाठी को गिरफ़्तार कर लिया गया. सब याद रखा जायेगा.”
‘मायामहल बनाने में लगीं मुख्यमंत्री…’
आम आदमी पार्टी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, “जो गरीबों के साथ खड़ा होगा, बीजेपी सरकार में वो जेल भेजा जाएगा. तानाशाह भाजपा सरकार ने हमारे पूर्व विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को सिर्फ इसलिए हिरासत में ले लिया क्योंकि उन्होंने गरीबों के घर तोड़ते बीजेपी सरकार के बुलडोज़र राज का विरोध किया. गरीबों की झुग्गियां तोड़कर अपने लिए मायामहल बनाने में लगी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शर्म आनी चाहिए.”
‘आम आदमी पार्टी के नेता ही गरीबों के लिए संघर्ष कर रहे’
आम आदी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने कहा, “क्या बीजेपी का बुलडोज़र दिल्ली से सब ग़रीबों को उजाड़ कर ही दम लेगा? आम आदमीं पार्टी के नेता ही गरीबों के लिए संघर्ष कर रहे हैं.”
दिल्ली BJP चीफ वीरेंद्र सचदेवा को थाने ले गई पुलिस, सामने आया वीडियो, जानें क्या है वजह?