लुधियाना| पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने सोमवार को नई दिल्ली में एनएचएआई चेयरमैन संतोष कुमार यादव से मुलाकात की और पंजाब में लंबित पड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को जल्द शुरू करने की मांग रखी। अरोड़ा ने खासतौर पर लाडोवाल बाईपास को दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की जरूरत को उजागर किया। उन्होंने कहा कि यह सड़क संपर्क क्षेत्रीय यातायात, व्यापार और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा। इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक भूमि देने को तैयार है। बैठक में लुधियाना-रूपनगर हाईवे के दो ठप पैकेज जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (पैकेज-1) और सीगल इंडिया लिमिटेड (पैकेज-2) पर भी चर्चा हुई। पहला पैकेज कंपनी की निष्क्रियता के कारण रद्द हो चुका है, जबकि दूसरा एनएचएआई द्वारा टर्मिनेट किया गया है। अरोड़ा ने इन कार्यों के दोबारा निष्पादन के लिए नए टेंडर जल्द जारी करने की मांग की। उन्होंने दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के पैकेज 8, 10 और 11 पर भी चिंता जताई, जिन पर मेसर्स एमकेसी (जेवी) द्वारा अब तक काम शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने इन्हें धार्मिक और सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताते हुए टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की। चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि सभी परियोजनाओं की व्यक्तिगत समीक्षा के लिए वे पंजाब का दौरा करेंगे और जल्द कार्रवाई होगी।
अरोड़ा एनएचएआई चेयरमैन से मिले, अधूरी परियोजनाएं जल्द शुरू होंगी
2