Anshula Kapoor On Bigg Boss: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने लोगों को शो द ट्रेटर से इंप्रेस कर दिया है. हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. द ट्रेटर के बाद अंशुला ने ये साफ कर दिया है कि वो सलमान खान के शो बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं. अंशुला ने एक इंटरव्यू में बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने को लेकर बात की. अंशुला ने बताया कि बिग बॉस का फॉर्मेट क्यों उन्हें अच्छा नहीं लगता है और वो इतनी जल्दी इसे करने के लिए तैयार नहीं हैं.
जूम को दिए इंटरव्यू में अंशुला ने बिग बॉस के बारे में बात की. उन्होंने कहा-‘ट्रेटर बिग बॉस नहीं है. कम से कम अगर आप ट्रेटर्स का ऑरिजिनल कॉन्सेप्ट को देखेंगे तो ये बिग बॉस नहीं है. ये एक साइकोलॉजिकल शो है. सबसे जरुरी बात ये है कि शो की शूटिंग का समय बहुत अलग है. ट्रेटर्स दो हफ्ते का खेल है, जबकि बिग बॉस बहुत लंबा और बड़ा है.’
इस वजह से नहीं करेंगी बिग बॉसअंशुला ने आगे कहा- ‘मैं बिग बॉस नहीं देखती हूं, इसलिए मुझे नहीं पता कि मौजूदा बिग बॉस कैसा दिखता है. लेकिन मुझे पता है कि मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं उस माहौल में खुद को एंजॉय कर पाऊंगी. मुझे नहीं लगता कि बिग बॉस एक गेम शो है.’
बता दें अंशुला ने हाल ही में द ट्रेटर्स में अपना रियलिटी शो डेब्यू किया, जो प्राइम वीडियो इंडिया पर स्ट्रीम हो रहा है. करण जौहर इसे होस्ट कर रहे हैं और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया और ऑल3मीडिया इंटरनेशनल के सहयोग से निर्मित यह शो इंटरनेशनल फॉर्मेट और कॉम्बाइन स्ट्रैटिजी पर आधारित है.
द ट्रेटर में अंशुला के अलावा महीप कपूर, करण कुंद्रा, राज कुंद्रा, जैस्मीन भसीन, एल्नाज़ नौरोज़ी, आशीष विद्यार्थी, हर्ष गुजराल, जन्नत ज़ुबैर, सुधांशु पांडे, लक्ष्मी मांचू, मुकेश छाबड़ा और रैपर रफ़्तार, उर्फी जावेद समेत कई सेलेब्स नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: 12 की उम्र में खोई वर्जिनिटी, जेब में हमेशा रहती थी कंडोम, कई बार वन नाइट स्टैंड भी किया, एक्टर का शॉकिंग खुलासा
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला नहीं करेंगी बिग बॉस में पार्टिसिपेट, बताई सलमान खान का शो न करने की वजह
1