राजस्थान के अलवर से हत्या का एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिससे जानकर लोगों की रातों की नींद उड़ गई है. मुण्डावर थाना क्षेत्र के सराय कला गांव में 6 साल के मासूम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके चाचा ने की थी. इस मामले में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कहने पर आरोपी ने भतीजे की बलि दे दी.
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी चाचा की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी. पत्नी को वश में करने के लिए आरोपी ने तांत्रिक से मदद मांगी. इसके बाद तांत्रिक ने बलि देने के लिए कहा और बच्चे का खून और कलेजी मांगी. मासूम की हत्या के बाद चाचा ने इंजेक्शन से उसके शरीर से खून निकला, लेकिन कलेजी निकालने में वो नाकाम रहा.
कूड़े के ढेर में मिली थी बच्चे की लाशमामला बीते 9 जुलाई को दोपहर के समय का है. सराय कला निवासी बिन्टू प्रजापत का बेटा लोकेश (6) लापता हो गया था. पुलिस और परिवार ने जब उसकी तलाश शुरू की तो गांव के एक सुनसान हवेली में कूड़े के ढेर में बच्चे की लाश पड़ी मिली. अगले दिन लोकेश के पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया.
आरोपी चाचा और तांत्रिक गिरफ्तारपुलिस ने इस मामले में लोकेश के चाचा मनोज को गिरफ्तार किया था. साथ ही सुनील नाम के तांत्रिक को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि मनोज की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी. इसके बाद मनोज अपनी समस्या लेकर सुनील नाम के तांत्रिक के पास गया. तांत्रिक ने पत्नी को वश में करने के लिए एक बालक की बलि देने के लिए कहा.
तांत्रिक ने मांगा बालक का खून और कलेजीतांत्रिक ने मनोज से कहा कि उसे एक बालक के खून और उसके कलेजी की आवश्यकता है. इसलिए उसको एक बालक की बलि देनी होगी. ऐसे में मनोज ने अपने भतीजे लोकेश की हत्या की योजना बनाई. वो बहला फुसला कर लोकेश को अपने साथ सुनसान मकान में ले गया और वहां गला दबाकर लोकेश की हत्या कर दी. फिर उसके शरीर से इंजेक्शन की मदद से खून निकला.
इसके बाद लोकेश के शव को चारे के ढेर में छुपा दिया, जिससे वो बाद में उसके शरीर से कलेजी निकाल सके. हालांकि, इस दौरान वहां पुलिस और परिजन पहुंच गए और उन्होंने लोकेश के शव को बरामद कर लिया.
बालक की मां ने लगाए थे चाचा पर आरोपपुलिस पूछताछ में लोकेश की मां ने मनोज पर हत्या का शक जाहिर किया था. इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस पूछताछ में लोकेश के चाचा मनोज और तांत्रिक सुनील ने अपना गुनाह कबूल लिया.
तांत्रिक ने तंत्र विद्या के लिए 12 हजार रुपयेपुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज की पत्नी पिछले कुछ समय से अपने पीहर में रह रही थी. पत्नी को वापस लाने और वशीकरण के लिए उसने तांत्रिक सुनील से संपर्क किया. तांत्रिक ने 12,000 रुपये के साथ शनिवार को एक बच्चे की बलि, खून और कलेजी लाने की मांग की. इससे वो तंत्र विद्या की मदद से मनोज की पत्नी को अपने वश में करने का दावा कर रहा था.
अलवर: पत्नी को घर बुलाने के लिए 6 साल के भतीजे की बलि! तांत्रिक ने मांगा था बच्चे का खून और कलेजी
3