अलवर में मेरठ जैसी वारदात! पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर लाश नीले ड्रम में छुपाई

by Carbonmedia
()

पिछले दिनों मेरठ की मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर उसे नीले ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट से पैक कर दिया था. अब उसी तरह का एक ऐसा ही जघन्य कांड खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास में सामने आया है.
यहां आदर्श नगर कालोनी में एक मकान में नीले ड्रम में एक युवक की लाश मिली, मृतक युवक हंसराम एक ईंट भट्टे पर काम करता था. उसकी पत्नी लक्ष्मी का मकान मालिक जितेंद्र से प्रेम संबंध हो गया, जिसके चलते उसने अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.
ऐसे हुआ खुलासा
इसके बाद लक्ष्मी अपने तीन बच्चों और प्रेमी के साथ भाग निकली. इस मामले में दो दिन तक जब किरायेदार नीचे नहीं उतरे तो जितेंद्र की मां ने छत पर जाकर देखा तो उसे बदबू आ रही थी तब ड्रम में उन्हें लाश नजर आई और पुलिस को सूचना दी गई .
लक्ष्मी और जितेंद्र को पुलिस ने टीमों का गठन कर तलाश शुरू की पुलिस को जल्द ही इसमें सफलता हाथ लग गई और दोनों को हिरासत में ले लिया है. दरअसल दोनों आरोपी हत्या करने के बाद यहां से भाग निकले थे और रामगढ़ क्षेत्र के अलविदा गांव में कमल भट्टे पर भी पहुंचे जहां बच्चे भी उनके साथ थे.
ईंट भट्टे पर करते थे काम
पुलिस की जांच में सामने आया की हंसराम और जितेंद्र वहां से करीब 35 किलोमीटर दूर भिंडूसी गांव में एक ईंट भट्टे पर काम करते थे. दोनों अक्सर साथ रहते थे इसके चलते वहीं से जितेंद्र और हंसराम की दोस्ती हो गई और वह उन्हें घर पर रहने के लिए ले आया. लक्ष्मी और जितेंद्र के बीच भट्टे पर काम करते समय से ही अफेयर चल रहा था. 
जितेंद्र आदर्श कॉलोनी में अपनी मां मिथलेश देवी और अपने बेटे आदित्य के साथ रहता था. जितेंद्र भिंडूसी में सूर्या ईंट भट्ठे पर मुनीम की नौकरी करता था. यहां उसकी मुलाकात हंसराम और लक्ष्मी से हुई. यहां काम बंद होने पर जितेंद्र हंसराम को काम दिलाने के बहाने अपने घर किराए पर रहने के लिए ले आया था.
सोशल मीडिय पर प्रेमी के लिए करती थी पोस्ट
उसने हंसराम को एक दुकान पर काम पर लगाया था, जितेंद्र और हंसराम साथ बैठकर शराब पार्टी भी किया करते थे, लक्ष्मी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती थी उसके गानों की पोस्ट भी वायरल हो रही है.
पानी के लिए मांगा था नीला ड्रम
वहीं मकान मालकिन मिथिलेश ने बताया कि हंसराम की पत्नी लक्ष्मी पानी भरने के बहाने नीला ड्रम मांग कर ले गई थी. उसके ड्रम में लक्ष्मी ने पति के हत्या कर लाश को छुपा दिया था. मिथिलेश ने बताया कि उसे क्या पता था कि उसका ड्रम मर्डर के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 
आरोपी प्रेमी की पत्नी की हो चुकी है मौत
वहीं जानकारी में यह भी आया कि जितेंद्र की पत्नी की मौत 13 साल पहले करंट लगने के कारण हो गई थी. उसके बाद उसके अन्य और दो महिलाओं के साथ भी संबंध रह चुके हैं. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment