यूपी के अलीगढ़ में टप्पल पुलिस ने जेवर एयरपोर्ट के नजदीक जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बिहार के तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया और उनकी 60 करोड़ 89 लाख 49 हजार 195 रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क की.
यह कार्रवाई यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में फर्जी प्लॉट और निवेश के नाम पर किसानों और निवेशकों से ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ की गई. इस मामले ने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी है.
जेवर एयरपोर्ट के नाम पर ठगी का जाल
दरअसल शिकायत के बाद पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बिहार से आए तीनों आरोपी कई सालों से जेवर एयरपोर्ट के आसपास अवैध कॉलोनियां काटकर और फर्जी प्रोजेक्ट्स के नाम पर लोगों को ठग रहे थे. आरोपियों ने निवेशकों को लुभाने के लिए पहले चाय-नाश्ता, फिर आलीशान डिनर का आयोजन किया. इसके बाद मीठी बातों और झूठे वादों के जरिए उन्हें यमुना अथॉरिटी से मंजूर प्रोजेक्ट्स में भारी मुनाफे का लालच दिया. कई किसानों की जमीनें औने-पौने दामों में हड़पी गईं, जबकि निवेशकों से लाखों-करोड़ों रुपये वसूले गए.
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपियों का तरीका बेहद शातिराना था. वे निवेशकों को महंगे होटलों में बुलाते, विश्वास जीतने के लिए YEIDA और औद्योगिक प्राधिकरण से कनेक्शन का दावा करते. इसके बाद फर्जी दस्तावेज दिखाकर भारी ठगी करते.
60 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आरोपियों ने ठगी से कमाए गए पैसों से आलीशान मकान, कृषि भूमि, प्लॉट, महंगी गाड़ियां और सोना-चांदी खरीदा था. कुल 60 करोड़ 89 लाख 49 हजार 195 रुपये की संपत्ति को विधिक कार्रवाई के तहत कुर्क किया गया. इसमें 16 प्लॉट और 50 फ्लैट शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि इस संपत्ति की नीलामी कर पीड़ितों को उनकी रकम लौटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बिहार के ठगों का नेटवर्क
गिरफ्तार तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं, और उनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से फर्जी दस्तावेज, बैंक खातों की डिटेल्स और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं. एसपी अमृत जैन ने बताया कि यह रैकेट कई सालों से सक्रिय था. आरोपी टप्पल और आसपास के क्षेत्रों में टेंट लगाकर बुकिंग करते और निवेशकों को झांसे में लेते. पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है.
अलीगढ़: जेवर एयरपोर्ट के नाम पर 60 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़, आलीशान फ्लैट्स और प्लॉट कुर्क
3