अलीगढ़ को ताले और तालीम की नगरी कहा जाता है लेकिन इसी अलीगढ़ में ऐसे भी प्राचीन धार्मिक स्थल हैं जिनकी अपनी मान्यताएं हैं. तहसील इगलास में स्थित प्राचीन शिव मंदिर को लेकर कई मान्यताएं हैं. मान्यता है कि जो भी भक्त इस मंदिर में विराजमान शिवलिंग पर शहद और दूध से अभिषेक करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं भगवान शिव पूरी करते हैं. सावन के दिनों में इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. यह शिव मंदिर अपनी अपार शक्तियों के लिए जाना जाता है.
किन्नर समाज के लोगों ने सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर विधिवत पूजा-आराधना की. किन्नर समाज के लोगों का मानना है कि इस मंदिर पर पूजा अर्चना करने से उनके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. किन्नर समाज के लोगों ने इस मंदिर में 21 किलो का घंटा अर्पित किया. किन्नर समाज के लोगों ने अपनी गुरु की मृत्यु के उपरांत यह घंटा शिव मंदिर में भेंट किया है.
क्या कहती है किन्नर चांदनी गुरु
पूरे मामले को लेकर किन्नर चांदनी गुरु ने बताया, 4 फरवरी को उनके गुरु आशा का देहांत हो गया था. इसके बाद शिव मंदिर में घंटा चढ़ाने की बात कही थी, आज उन्होने शिवलिंग का जलाभिषेक कर मंदिर में 21 किलो का पीतल का घंटा भगवान शिव को भेंट किया.
सुख-समृद्धि की कामना की
इस दौरान किन्नर चांदनी गुरु के साथ अन्य क्षेत्र के गुरु और आसपास के क्षेत्र के किन्नर व क्षेत्र की जनता मौजूद रही. उन्होंने भगवान शिव से अपने सारे दुख,दर्द, रोग और कष्ट से मुक्ति की प्रार्थना की है. साथ ही अपने दिवंगत गुरु की आत्म की शांति के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की. इस दौरान भंडारा आयोजित कर भक्तों को किन्नर समाज के लोगों ने प्रसाद वितरण किया.
ये भी पढ़ें: यूपी में यादवों और मुस्लिमों पर विवादित आदेश से मचा हड़कंप, सीएम के आदेश पर अफसर सस्पेंड
अलीगढ़ न्यूजः प्राचीन शिव मंदिर में किन्नर समाज ने भेंट किया 21 KG का घंटा, जलाभिषेक कर की भोलेनाथ की आराधना
1